हरिद्वार ( कुलभूषण) जल संस्थान हरिद्वार द्वारा जनहीत मे विभागीय स्तर पर स्वीकृत सभी योजनाओं को मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा।जिससे की जनपद की जनता को योजनाओ का लाभ मिल सके।यह कहना है जनपद हरिद्वार जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार चौहान का उन्होंने भेटवार्ता मे जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के छह ब्लाक मे 156 गांवो में 84,500 परिवार है।जिन्हें हर घर नल योजना के अन्तर्गत पीने के पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।जिसमें से अभी तक 77,533 परिवारो को कनेक्शन उपलब्ध करा दिये गये है।शेष पर कार्य जारी है।उन्होंने बताया की विभाग हेतु विभिन्न 136 पेयजल योजनाए स्वीकृत है। जिसमें से 95 पूरी हो गयी है।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने दी विभागीय कार्यों की जानकारी
जनपद के विभिन्न नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में 117 नलकूपो में से 103 का कार्य पूर्ण हो चुका है।साथ ही 111ओवर हैड टैंक स्वीकृत है जिसमें से विभिन्न क्षेत्रो में 92 का कम पूरा हो गया है।जनपद मे 975 कि.मी.पानी की लाईन डाली जानी है।जिसमे से 796 कि.मी. लाईन डाली जा चुकी है। शेष कार्य मार्च 2025 तक पूरे कर लिए जायेंगे।
उन्होंने बताया की नलकूपो को लगाये जाने के काम भूमि की उपलब्धता न होने के चलते समस्या आयी जिसे ग्राम सभा स्तर से नलकूप लगाये जाने के लिये भूमि उपलब्ध कराकर समस्या का निस्तारण कराया गया।योजना कार्यो के चलते रोड कटिंग मरम्मत का कार्य सम्बंधित क्षेत्र मे कार्य सम्पन्न होने के बाद अंतिम चरण मे कराया जाता है।जिसमें इस कार्य मे समय लगता है। विभिन्न क्षेत्रों मे रोड रिपेयरिंग का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया की विभाग द्वारा समय समय पर साल मे दो बार मानसून शुरू होने से पहले व उसके के बाद विभाग द्वारा बनाई गई पानी की टंकीयो की सफाई का कार्य कराया जाता है।
उन्होंने बताया की विभाग द्वारा जनपद स्तरीय नई पानी की जांच करने हेतु एन.ए.बी.एल लैब का निर्माण जिला मुख्यालय पर कराया जा रहा है। जहां पर समय समय पर पानी के नमूनों की जांच का कार्य किया जायेंगा। विभागीय नमूनों की जांच के अलावा विभिन्न नीजी संस्थाए भी सरकार द्वारा निधार्रित शुल्क देकर अपने यहां निकले पानी की जांच करा सकेंगे।
Recent Comments