Tuesday, January 28, 2025
HomeTrending Now14 मंडलों में प्रबुद्ध महिला सम्मेलन आयोजित किए

14 मंडलों में प्रबुद्ध महिला सम्मेलन आयोजित किए

हरिद्वार ( कुलभूषण), प्रदेश शीर्ष नेतृत्व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा  आशा नौटियाल जी के निर्देशानुसार जिला हरिद्वार में 13 एवं 14 जून को प्रबुद्ध महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
गौरतलब है कि महिला मोर्चा अध्यक्षा  अनामिका  की अध्यक्षता में हरिद्वार जिले में कुल 5 विधानसभा के अंतर्गत 14 मंडलों में प्रबुद्ध महिला सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किए गए ,जिसमें सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने-अपने मंडलों में क्षेत्र में जागरूकता लाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया इन महिलाओं में डॉक्टर, नर्स, अध्यापिका, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ब्यूटीशियन, समाजसेवी महिलाएं, वकील, गीता प्रचारक आदि विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को फूल माला पहनाकर एवं पटके और चुनरी पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा अनामिका शर्मा ने कहा , हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने महिलाओं के लिए अनेक योजनाओं के तहत महिला को सशक्त किया, खासकर उज्ज्वला योजना जिसमें 3 सिलेंडर देकर प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को आसानी से घर परिवार की सुरक्षा और सहूलियत दी है। साथ ही महिलाओं में स्वाबलंबी होने का आत्मविश्वास आया है। महामंत्री प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर ने कहा कि समाज में ऐसी महिलाएं जो घर परिवार संभालने के बाद समाज में भी अपना योगदान देती है ऐसी महिलाओं को सम्मानित कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का काम भाजपा महिला मोर्चा करती है। इस कार्यक्रम की जिला संयोजक रंजीता झा एवं सह-संयोजक पुष्पा पाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई और सफलतापूर्वक संपन्न कराया। कार्यक्रम में महामंत्री प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर, उपाध्यक्ष रेनू शर्मा, मनु रावत , पारुल चौहान, सविता पवार,मंत्री सोनिया अरोरा, संगीता गिरी, रजनी चौहान, शर्मिला बगवाड़ी, कोषाध्यक्ष नीतू रानी,सोशल मीडिया प्रभारी नीति शर्मा सह सोशल मीडिया प्रभारी अंजू बधवार सह मीडिया प्रभारी गीता कुशवाहा, वरिष्ठ बहने कमला जोशी,कामिनी सडाना, अश्विनी चौहान ,सपना शर्मा ,आभा शर्मा , रविंदर कौर मंडल अध्यक्ष रेनू शर्मा , रीना तोमर , डॉ चित्रा शर्मा, मंजू नेगी, मनजीत कौर , रोशनी भट्ट , मृदुला सिंघल, सुनीता यादव , नेहा सैनी , रचना देवी, प्रमिला गुप्ता ,गुड्डी कश्यप, छवि पंथ,नेहा सैनी ने कार्यक्रम संचालन किया। इस अवसर पर सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की महिलाएं भी उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments