Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowघास लेने गयी महिला का पैर फिसला, खाई में गिरी, हुई मौत

घास लेने गयी महिला का पैर फिसला, खाई में गिरी, हुई मौत

उत्तरकाशी, जनपद के सीरी धोन्तरी गांव में घास लेने गयी एक महिला की पैर फिसलने के कारण खाई में गिरने से हुई मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ
ने मौके पर पहुंचकर डेडबॉडी रिकवर कर अगली कार्यवाही के लिए पुलिस की सुपुर्दगी में दे दी।

घटना मंगलवार 7 नवंबर की देर रात्रि की है जहां उत्तरकाशी डीसीआर द्वारा एसडीआरएफ
को जानकारी दी गई कि धोन्तरी गांव में एक महिला अनिता राणा पत्नी विजय सिंह राणा (30 वर्ष) निवासी श्री गांव घास लेने जंगल में गयी थी। लेकिन देर रात्रि होने पर भी वह घर नही लौटी है। सूचना मिलने पर दुर्गेश रतूडी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया तो पहाड़ी से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरी महिला के शव को ढूंढकर बाहर निकाला। टीम द्वारा महिला के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अगली कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
एसडीआरएफ टीम का कहना है कि महिला घास काटने जंगल में गयी हुई थी। घास काटते समय पैर फिसलने के कारण वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई होगी। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। टीम में दुर्गेश रतूडी, प्रदीप पंवार, जसवेंद्र सिंह, संदीप मिश्रा, श्रीकांत सिंह, जीवन सिंह, सुलेमान त्यागी, अशोक कुमार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments