Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandभालू के हमले में महिला बुरी तरह से घायल

भालू के हमले में महिला बुरी तरह से घायल

चमोली। मेहलचौंरी ग्राम पंचायत के उपग्राम थाला में रविवार सुबह नौ बजे के करीब बरसाती गोशाला के निकट घास काट रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला को 108 की मदद से सीएचसी गैरसैंण लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला का स्वास्थ्य ठीक बताया गया।
मिली जानकारी के अनुसार देवकी देवी 58 वर्ष पत्नी स्व बलवंत सिंह बिष्ट गांव के निकट बने बरसाती गोशाला (छप्पर) में घास काट रही थी। इसी बीच भालू ने उस पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। महिला ने शोर मचा कर किसी प्रकार से भालू के चुंगल से बच पायी । ग्रामीणों को सूचना मिलने पर मोहन सिंह बिष्ट, कुंवर बिष्ट, देव सिंह,रणजीत सिंह, हरेन्द्र भंडारी, मंगल रावत,खड़क सिंह आदि ने घायल महिला को 108 की सहायता से सीएचसी गैरसैंण भेजा। सीएचसी के चिकित्साअधीक्षक डॉ. एएस रावत ने बताया कि महिला का प्राथमिक उपचार किया गया है तथा सिर एवं माथे पर छह टांके लगाये गये है तथा उनकी सेहत ठीक है। लोहबा रेंज के रेंजर प्रदीप गौड़ ने बताया कि घायल महिला को वन विभाग द्वारा नियमानुसार मान्य सहायता राशि दी जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments