Tuesday, April 23, 2024
HomeStatesUttarakhandमन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उत्तराखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन...

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उत्तराखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए धामी सरकार की सराहना की

देहरादून, पीएम नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए धामी सरकार की सराहना की। कार्यक्रम को सुनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात हम सभी को देशहित और समाज हित में सोचने तथा काम करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने प्रधानमंत्री के वोकल फार लोकल मंत्र को साकार करने के लिए अपील भी की, रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक अभिभावक की तरह लगातार सरकार का मार्गदर्शन किया। उनके सक्षम नेतृत्व के कारण ही देश में मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत 100 करोड़ से अधिक डोज लग चुकी हैं। देश नए उत्साह और ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है। भारत ने कोविड वैक्सीनेशन में दुनिया को राह दिखाई है। इसमें हमारे स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं की अहम भूमिका रही है |

कोरोना योद्धाओं की दिन रात की मेहनत से ही हम कोविड से बाहर निकल रहे हैं। उन्हीं के कारण उत्तराखंड ने प्रथम डोज के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया है। जल्द ही शत-प्रतिशत सेंकेड डोज का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री ने वोकल फार लोकल का जो मंत्र दिया है, उसे सब मिलकर साकार करें।
त्योहारों का सीजन चल रह है, इस दौरान स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा दें। मुख्यमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री से बात करने वाली बागेश्वर जिले की स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता पूनम नौटियाल से फोन पर बात कर उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई भी दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, डा. धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद और महापौर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments