Saturday, December 28, 2024
HomeStatesUttarakhandअमृत महोत्सव जन भागीदारी की भावना के साथ जन्म उत्सव के रूप...

अमृत महोत्सव जन भागीदारी की भावना के साथ जन्म उत्सव के रूप में मनाया जा रहा : प्रेम चन्द्र अग्रवाल

देहरादून, 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए आजादी की 75 वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई है| जिसको लेकर उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिवस पर सदन में अमृत महोत्सव को लेकर चर्चा हुई | इस चर्चा में सभी माननीय सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया|

अमृत महोत्सव भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मनाने हेतु भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है | अमृत महोत्सव जन भागीदारी की भावना के साथ जन्म उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सदन की पीठ से कहा कि आजादी के 75 साल का यह अवसर एक अमृत की तरह वर्तमान पीढ़ी को प्राप्त होगा एक ऐसा अमृत जो हमें प्रतिफल देश के लिए जीने, देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करेगा, आजादी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का यही रास्ता होगा, आज का यह अवसर है हमारे देश की आजादी के सिपाहियों को याद करने का, आजादी की लड़ाई को याद करने का, उससे मिली सीख को याद करने का और उसे प्रदेश की खुशहाली के लिए नया रास्ता बनाने का,
मैं इस अवसर पर भारत की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उत्तराखंड विधानसभा की ओर से हृदय की गहराइयों से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं |देश सदैव आपका ऋणी रहेगा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments