Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandमुख्यमंत्री वात्सल्य योजना : अब 31 मई तक शपथ पत्र के साथ...

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना : अब 31 मई तक शपथ पत्र के साथ आवेदन कर सकेंगे लाभार्थी

देहरादून, उत्तराखंड़ सरकार ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत उन बच्चों को राहत दे दी है, जिन्होंने एक मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक कोरोना अथवा अन्य बीमारियों से अपने माता-पिता, अभिभावक या संरक्षक को खोया है और उनके पास मृत्यु का कोई चिकित्सा प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है। योजना का लाभ लेने के लिए अब वे शपथ पत्र देकर आवेदन कर सकेंगे।

ग्राम प्रधान अथवा पार्षद के माध्यम से मृत्यु के कारण का सत्यापन कराते हुए इसका प्रमाणपत्र भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। 31 मार्च को खत्म हो चुकी इस योजना में पात्र बच्चों को 31 मई तक निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर आवेदन जमा करने की छूट दी गई है। सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास हरि चंद्र सेमवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना में पात्र बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का प्रविधान किया गया है। राज्य में अब तक 4057 बच्चों को इससे आच्छादित किया जा चुका है। बावजूद इसके माता-पिता, अभिभावक या संरक्षक की मृत्यु पर इसका चिकित्सा प्रमाणपत्र न होने के कारण 150 से ज्यादा बच्चे छूट गए हैं। अब ऐसे बच्चों को योजना का लाभ देने के लिए सहूलियत दी गई है, सचिव हरि चंद्र सेमवाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिन बच्चों के पास माता-पिता, अभिभावक या संरक्षक की मृत्यु के संबंध चिकित्सा विभाग का कोई साक्ष्य या प्रमाणपत्र नहीं है, उनसे साक्ष्य के रूप में शपथ पत्र लिया जाएगा।

इसमें यह भी उल्लेख करना होगा कि बीमारी के दौरान कहां-कहां उपचार कराया गया। फिर इसे जिला स्तरीय समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा। यदि किसी की मृत्यु घर पर हुई हो तो उसके उपचार से संबंधित अभिलेख भी शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत करने होंगे।

 

नयागांव में आयोजित आभार एवं अभिनंदन समाचरोह में मुख्यमंत्री धामी एवं कैबिनेट मंत्री जोशी ने की शिरकत

गोरखा रेजिमेंट के जवानों और एनसीसी कैडेट् ने पाईप बैंड के साथ की सीएम की अगुआनी

सीएम ने क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या के समाधान की घोषणा कीनयागांव में आयोजित आभार एवं अभिनंदन समारोह में पहुँचे सीएम धामी एवं कैबिनेट  मंत्री जोशी | Voice of Uttarakhand

देहरादून, जनपद के हाथीबड़कला स्थित नयागांव में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया द्वारा आयोजित आभार एवं अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी विशिष्ट अतिथि के तौर पर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक ज्योति कोटिया ने मुख्यमंत्री को गणेश जी की मूर्ति भेंट की।

नयागांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सत्यनारायण मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। जहाँ 11 पुजारियों ने शंखनाद कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी यहां से पैदल ही कार्यक्रम स्थल पहुंचे। मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक एनसीसी कैडेटस और 3/11 गोरखा रेजीमेंट के जवानों ने पाइप बैंड के साथ मुख्यमंत्री की अगुवानी की। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियो ने मुख्यमंत्री का अजगर माला से स्वागत किया और मुख्यमंत्री ने भाजपा के बूथ अध्यक्षों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले अल्प कार्यकाल में ही राज्य की जनता का दिल जीत लिया था। नई सरकार के पुनः मुखिया बनने के मात्र एक महीने में ही आपने जिस प्रशासनिक कौशल और राजनीतिक दक्षता का प्रदर्शन किया है उससे केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे क़ो ही नहीं जीता है, बल्कि पूरे राज्य की जनता के दिलों क़ो भी जीता है।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय क़ो सम्बोधित करते हुए कहा की आप भले ही मेरे अभिनन्दन के लिए यह कार्यक्रम रख रहे हो, पर मुझे लगता है कि मैं आप लोगों का अभिनंदन करने यहां आया हूं। हृदय की गहराइयों से आपका अभिनंदन करता हूं। गणेश जोशी जैसा नेतृत्व जो आपको मिला है, उन्होंने इतना जोर दिया कि मुझे इस कार्यक्रम में कई करवाओ को छोड़कर आना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कौशल, उनकी राजनीतिक दक्षता और उत्तराखंड के लिए एक विशेष प्रेम के कारण ही आपने इस बार ऐतिहासिक जनादेश दिया है, और बार-बार पार्टी में बदलने वाली परंपरा को ही बदल कर भारतीय जनता पार्टी की विकास की राजनीति पर अपना विश्वास जताया है। मैं पुनः आपका और राज्य की समस्त जनता का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करता हूं। राज्य की जनता ने एक मिथक तोड़ा है। आपने यह इतिहास राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कामों को देखते हुए बनाया है। आज समाज कि किसी भी क्षेत्र में बिना काम की है आप खुद को साबित नहीं कर सकते, भारतीय जनता पार्टी सिर्फ बातें करने नहीं धरातल पर विकास की सच्चाई को करने में भरोसा रखती है। पार्टी के अंदर विकास की इस कार्य संस्कृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थापित किया है। चाहे कोरोना की पहली दूसरी और तीसरी बूस्टर डोज लगाने की बात हो, श्रमिकों के कल्याण की योजनाओं की बात हो, चिकित्सा सुरक्षा देने के लिए.., चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो, पूरे देश में और उत्तराखंड में शानदार हाईवे और सड़क़ो की कनेक्टिविटी बनाने का काम हो, या सैनिकों के सम्मान की बात हो, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने हर बार ऐतिहासिक काम किया है। अर्जुन के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है, और पूरी दुनिया को अपनी शक्ति अपनी सामर्थ्य और अपनी बौद्धिक परंपरा का लोहा मनवा रहा है। अजमेर राज्य में एक नई शुरुआत की है, हमें चुनाव से पहले वादा किया था कि समान नागरिक आचार संहिता लागू करेंगे, हमने अपनी पहली मंत्रिमंडल की बैठक में ही यह निर्णय लिया था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए समिति का गठन कर दिया गया है। देवभूमि में कानून और व्यवस्था की बेहतरीन स्थिति को स्थापित करने के लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। भ्रष्टाचार पर कोई भी समझौता नहीं करना चाहते इससे भ्रष्टाचार निवारण के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिसमें आम जनता की शिकायतें दर्ज कर सकती है। सरलीकरण समाधान और संतुष्टि ही हमारी सरकार का नारा है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के लिए, ट्यूबेल एवं और ओवरहेड टैंक तथा पाइप लाइन के उच्चारण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त नेपाली मूल के भूतपूर्व सैनिकों को जिला सैनिक कल्याण द्वारा पूर्व सैनिक पहचान पत्र जारी किए जाने हेतु स्वायिंग सैनिक कल्याण मंत्री जो कि यही मेरे साथ उपस्थित हैं से आग्रह करता हूं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत्त कर्नल डीके प्रधान ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूनम नौटियाल, संध्या थापा, निर्मला जोशी, सुनील कोटिया, दिनेश प्रधान, कैप्टन चंद्रवीर थापा, जनरल राम प्रधान, पूर्व राज्यमंत्री ले० टीडी भूटिया,,निर्मला थापा, कल्पना गुरुंग, महेंद्र सिंह नेगी, आरती रावत, विष्णु गुप्ता, दरबान सिंह बिष्ट, आरती रावत, कर्नल चोना, कर्नल बीएस खत्री, कर्नल उपाध्याय, कर्नल श्याम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

 

 

जल्द शुरु हो सुवाखोली और पुरुकुल बिजली घर का निर्माण कार्य : गणेश जोशीजल्द शुरू किया जाए सुवाखोली और पुरुकुल बिजली घर का निर्माण कार्य: गणेश जोशी

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक की।
मंत्री ने कहा कि सुवाखोली बिजली घर और पुरुकुल बिजली घर का निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ करवाया जाए। उन्होंने यूपीसीएल के मुख्य अभियंता को भी दूरभाष पर इस बाबत निर्देश दिये। कोठालगांव पेयजल योजना के लिए ट्रांसफर लगाने का कार्य तत्काल करने और क्षेत्र में थ्री फेस और बंच केब्लिंग के कार्य को भी तत्परता से करने के निर्देश भी मंत्री ने दिये।
मंत्री ने विधायक निधि के माध्यम से हुए कार्यों की भी समीक्षा की और कहा कि जिस योजना के लिए पैसा जारी किया गया है, उसे तत्काल पूर्ण कराई जाए। मंदाकिनी बिहार, मैगी प्वाइंट, गजियावाला एवं अन्य स्थानों पर जहां ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है, वहां तत्काल टांसफार्मर लगाये जाए। एमडीडीए के माध्यम से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत खंभों को 15 दिवस के भीतर स्थापित करने के निर्देश भी मंत्री ने अधिकारियों को दिए। मंत्री ने कहा कि टपकेश्वर कॉलोनी और चामासारी के लिए निर्मित होने वाली विद्युत लाइन या उसके शिफ्टिंग के कार्य को मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत करवाया जाएगा, इस हेतु अधिकारी इसका आगणन बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्र में खड़े-गले खंभों को तत्काल हटाने के और उनके स्थान पर नए खंभे लगाए जाने के निर्देश भी दिये।
मसूरी के दुधली क्षेत्र को मसूरी बिजली घर से जोड़े जाने के प्रकरण पर मंत्री ने इसकी संभावना तलाशने के निर्देश दिये। मसूरी के मॉल रोड सहित अन्य स्थानों पर अंडरग्राउंड केब्लिंग बिछाई जाने के लिए एमडीडीए को तत्काल आगणन देने के निर्देश दिए और कहा कि इसकी स्वीकृति के लिए व्यक्तिगत तौर पर भी एमडीडीए से वार्ता करें ताकि भूमिगत केब्लिंग का काम पूर्ण हो सके।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, भाजपा के मंडल महामंत्री सुरेंद्र राणा, पूर्व पार्षद मंजीत रावत, अधीक्षण अभियंता शैलेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता गौरव सकलानी, अधिशासी अभियंता प्रशांत बहुगुणा, अधिशासी अभियंता प्रदीप चौधरी, एसडी यादव, बीएस पवार, राजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश की 18 चिकित्सा इकाईयों को अलग-अलग श्रेणियों में दिया कायाकल्प सम्मान

 

‘रूद्रप्रयाग एवं नैनीताल को मिला उत्तम जिला अस्पताल का अवार्ड’

‘कायाकल्प सम्मान
एनएबीएच मान्यता के लिए आवेदन करेंगे राजकीय चिकित्सालय’रूद्रप्रयाग एवं नैनीताल को मिला उत्तम जिला अस्पताल का अवार्ड – News Glint

देहरादून, राज्य के रूद्रप्रयाग एवं नैनीताल के जिला अस्पतालों को संयुक्त रूप से वर्ष 2021 के लिये उत्तम चिकित्सालय के कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में प्रदेश की कुल 18 चिकित्सा ईकाईयों को अलग-अलग श्रेणियों में कायाकल्प सम्मान मिला। जिनको प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने पुरस्कार की राशि का चैक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हुये राजकीय जिला अस्पतालों को नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर (एनएबीएच) मान्यता के लिये आवेदन करना होगा।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज देहरादून में एक निजी होटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेशभर की 18 चिकित्सा इकाईयों को अलग-अलग श्रेणी में कायाकल्प सम्मान से पुरस्कृत किया। जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग एवं बी0डी0 पाण्डे जिला चिकित्सालय नैनीताल को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। जिसमें दोनों चिकित्सालयों को रूपये 25-25 लाख के चैक व प्रमाण पत्र दिये गये।

इसी प्रकार उप जिला चिकित्सालय रूड़की को अपनी श्रेणी में प्रथम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलादेवी एवं गरमपानी को द्वितीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें इन चिकित्सालयों को क्रमशः रूपये 15 लाख व रूपये 5-5 लाख के चैक प्रदान किये गये। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साहिया को बेस्ट ईको फ्रेन्डली श्रेणी में प्रथम आने पर रूपये 6 लाख का चैक देकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में कायाकल्प कार्यक्रम शुरू किया गया था।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आगामी दो वर्ष के भीतर राज्य के सभी राजकीय चिकित्सालय नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर (एनएबीएच) मान्यता के लिये आवेदन करेंगे। प्रथम चरण में जिला एवं उप जिला अस्पतालों को एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने के लिए मानकों को पूरा करने को कहा गया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक खजान दास ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पैरामेडिकल एवं टेक्निशियनों की आवश्यकतानुसार तैनाती की जानी चाहिए, ताकि मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं सुलभ हो सके।

जिला अस्पतालों से रैफर नहीं होंगे मरीज

सम्मान समारोह से पूर्व विभिन्न जनपदों से आये मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक कर जिला एवं उप जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला एवं उप जिला अस्पतालों को रैफर सेंटर नहीं बनाया जायेगा बल्कि अस्पताल आने वाले 90 फीसदी मरीजों का उपचार वहीं पर करना होगा। इसके लिए उन्होंने जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्साधिकारियों को तीन दिन में रिपोर्ट तैयार कर महानिदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

विभागीय मंत्री ने कहा कि जिला अस्पतालों में रिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों को भरने के लिए महानिदेशालय प्रक्रिया शुरू करेगा। जबकि स्टॉफ नर्स, विभिन्न टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय व सफाई कर्मी के पदों को आउटसोर्स के माध्यम से जनपद स्तर पर भरा जायेगा। उन्होंने कहा कि सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहत्तर बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments