Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandगंगा में नहाते समय युवक व  युवती तेज बहाव में बहे,  तलाश...

गंगा में नहाते समय युवक व  युवती तेज बहाव में बहे,  तलाश जारी

ऋषिकेश(आरएनएस)।  ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाते समय एक युवक व एक युवती तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ और जल पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।  लक्ष्मण झूला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि दिल्ली से आठ लोगों का ग्रुप ऋषिकेश घूमने आया था। ये सभी लोग लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाने गए थे। इस दौरान तेज बहाव की चपेट में आने से एक युवती नेहा पुत्री(29) शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और युवक साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी नोएडा उत्तर प्रदेश डूब गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और उनकी तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं, एक लड़की साक्षी कुमारी(29)पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा पानी के बहाव में आने से बेहोश हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ये लोग भी गए थे साथ
– चाहत(27) पुत्र प्रेम कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा।
– अंकुर आनंद(29) पुत्र अशोक सिंह निवासी जगदीशपुर भागलपुर।
– श्रेया(17) पुत्री पंकज मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा।
– नमन(19) पुत्र संदीप कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा।
– अनुप्रिया(20) पुत्री ज्ञान प्रकाश कश्यप निवासी 74 सेक्टर नोएडा उत्तर प्रदेश।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments