Wednesday, January 8, 2025
HomeNationalलगातार बदल रहा है मौसम का रूख, अगले 5 दिनों तक इन...

लगातार बदल रहा है मौसम का रूख, अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में दिनों गर्मी का भीषण प्रकोप है। उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ समय से 44-45 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक आज से लेकर अगले एक हफ्ते तक कई इलाकों में लोगों को हीटवेव से राहत मिलेगी।

एमआईडी के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आज से लेकर 24 मई तक दिल्ली-एनसीआर में थोड़ी तेज प्री-मानसून बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्री-मानसून बारिश के चलते पूरे दिल्ली-NCR में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आंधी तथा बारिश आने से भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, धूल भरी आंधी आ सकती है या 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। आईएमडी ने शहर के दूर दराज के इलाकों में हल्की बारिश होने का भी अनुमान है। मौसम कार्यालय ने 23 और 24 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताया है। आज से लेकर अगले दो-तीन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है।

जम्मू-कश्मीर में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके साथ ही तटीय और दक्षिणी कर्नाटक एवं केरल में आज भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, रविवार के बाद इन क्षेत्रों में बारिश कम होने की संभावना है। वहीं, शनिवार को अरुणाचल प्रदेश और अगले 2 दिनों के दौरान असम, मेघालय, बंगाल एवं सिक्किम में भी बारिश का पूर्वानुमान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments