Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandहम अन्तिम क्षण तक सभी दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास करेंगे...

हम अन्तिम क्षण तक सभी दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास करेंगे : रमन शाह

देहरादून, कचहरी स्थित शहीद स्मारक में उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा सीबीआई कोर्ट मुजफ्फरनगर में मुजफ्फरनगर काण्ड की निःशुल्क पैरोकारी करने वाले अधिवक्ताओं का स्वागत कार्यक्रम व बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल ने किया व अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी द्वारा की गयी। इस बीच मुजफ्फरनगर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश चौहान के परिजन का देर रात देहान्त होने के कारण दोनों ही अधिवक्ता स्वागत हेतु दून शहीद स्मारक नहीं पहुँच पाये। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व महाधिवक्ता रमन शाह नैनीताल से सुबह 11 बजे शहीद स्मारक पहुँच कर सभी राज्य आंदोलनकारियों का धन्यवाद दिया और बताया कि यह हमारी अस्मिता का सवाल हैं इसलिये सम्मान से जीने का हक सभी को हैं हम अन्तिम क्षण तक सभी दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास करेंगे। जब इतने वर्षों तक न्याय ना मिलने से हमने सभी के सहयोग से दस्तावेज क्रमवार तैयार करने का प्रयास किया तो आन्दोलन से संबंधित रिट की स्टडी की साथ ही देहरादून में कई अधिवक्ताओं व राज्य आंदोलनकारी मंच के सहयोग के साथ नैनीताल बार के कई अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर मुजफ्फरनगर बार के अधिवक्ताओं के साथ समन्वय बनाया और सबसे महत्वपूर्ण हमारे गवाहों के सहयोग से हम इतना आगे बढ़ पाये और सजा दिलवाने में सफल हो रहे हैं एवं यह क्रम जारी रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व धीरेन्द्र प्रताप व रवीन्द्र जुगरान के साथ ही सभी मातृशक्ति व राज्य आंदोलनकारियों ने फूल मालाओं से रमन शाह का स्वागत किया साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता पृथ्वी सिंह नेगी व मसूरी से आये देवी गोदियाल का भी गुलदस्ता देकर स्वागत और धन्यवाद दिया। कोषाध्यक्ष जयदीप सकलानी व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती द्वारा रमन शाह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
पूर्व राज्य मंत्री रवीन्द्र जुगरान व धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व पूर्व उप महाधिवक्ता श्री रमन शाह जी की मेहनत से नैनीताल बार के अधिवक्ताओं व मुजफ्फरनगर बार के अधिवक्ताओं के साथ बेहतरीन समन्वय बनाकर उनकी पहल पर मुजफ्फरनगर अधिवक्ताओं द्वारा पूरी मेहनत व शिद्दत के साथ मजबूती से राज्य आंदोलनकारियों का पक्ष रख रहें हैं।
जगमोहन सिंह नेगी के साथ द्वारिका बिष्ट व पुष्पलता सिलमाणा ने रमन शाह के साथ मुजफ्फरनगर के दोनों अधिवक्ताओं अनुराग वर्मा व रजनीश चौहान का विशेष धन्यवाद दिया कि उन्होंने शहीदों के परिजनों के साथ ही सभी राज्य आंदोलनकारियों में उम्मीद जागाने व न्याय दिलाने का कार्य किया हैं।
इस मौके पर धीरेन्द्र प्रताप , वरिष्ठ अधिवक्ता व सलाहकार पृथ्वी सिंह नेगी , कोटद्वार से महेन्द्र रावत , मसूरी से देवी गोदियाल , ऋषिकेश से डी एस गुसाईं , हरिद्वार से सूर्यकांत भट्ट , सतपुली से विशम्भर दत्त बौठींयाल , पौड़ी से स्व महावीर सिंह नेगी की पुत्री रेखा नेगी , युवा नेता मोहन भण्डारी , सचिवालय एथलीट संघ से ललित चन्द्र जोशी , सलाहकार केशव उनियाल , महासचिव रामलाल खंडूड़ी , प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती , महेन्द्र रावत , जयदीप सकलानी , प्रताप सिंह रावत , अभिनव थापर , नवीन रमोला , नरेन्द्र नौटियाल , चन्द्र किरण राणा , सुरेश नेगी , सतेन्द्र भण्डारी , मोहन खत्री , मनमोहन नेगी , सुनील नौगाँई , धर्मानंद भट्ट , विनोद असवाल , पुष्पलता सिलमाणा , पुष्पा नेगी , द्वारिका बिष्ट , तारा पाण्डे , सुभागा फर्स्वाण , राधा तिवारी , तारा पाण्डे , अरुणा थपलियाल , रेखा पंवार , उषा उनियाल , सरोजनी नौटियाल , साबी नेगी , आशा नौटियाल , भीम सिंह रावत , लोक बहादुर थापा , जितेन्द्र नेगी , विरेन्द्र गुसांई , मनोज नौटियाल , धर्मपाल सिंह रावत प्रेम सिंह नेगी , वीर सिंह रावत , विजय बलूनी , एच के पेटवाल , हेमंत मंझखोला , प्रभात डण्डरियाल , आशीष कण्डवाल , सुदेश सिंह , सुमित थापा , सुबोध सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments