Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowवातावरण को स्वच्छ रख हम स्वस्थ रह सकते है

वातावरण को स्वच्छ रख हम स्वस्थ रह सकते है

हरिद्वार 18 जुलाई (कुलभूषण)  उत्तराखंड चैप्टर फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में लगातार  रविवार  स्वच्छता अभियान गंगा किनारे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सामने किया गया। इस अवसर पर  उत्तराखंड चैप्टर महासचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार बालियान ने कहा निरंतर शारीरिक व्यायाम से हमारा शरीर स्वस्थ होता है निरंतर स्वच्छता से हम वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ कर सकते हैं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें निरंतरता की आवश्यकता है।शारीरिक  स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान में  पूर्व डिप्टी एसपी जे पी जुयालए  किशन कुमार विजेंदर तोमर धर्मेंद्र सहगल मोनू कुमार मीतू सिंह ईशा बालियान व स्थानीय  लोगो  ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments