Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowजल सेवा ही सर्वोच्च मानव सेवा- बडोला

जल सेवा ही सर्वोच्च मानव सेवा- बडोला

हरिद्वार 5 जनवरी (कुलभूषण)  जल ही जीवन है जल संरक्षण तथा तीर्थ नगरी हरिद्वार में आने वाले यात्रियो तथा पर्यटको को पीने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पानी उपलब्ध करने की दिशा में जीवन के सात दशक पार कर चुके समाजसेवी पं गोपाल कृष्ण बडोला निरन्तर कार्य कर समाज व लोगो के लिए प्रेरणा का माध्यम बने हुए है। उनका कहना है की जल सेवा ही सर्वोच्च मानव सेवा है।
अब तब पंचपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न सार्वजनिक स्थलो पर पीने के पानी के प्याऊ लगवाने वाले पं गोपाल कृष्ण बडोला का कहना है कि वह अब तक नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गो में कई पाने के प्याऊ लगवाने का कार्य जनता के सहयोग से कर चुके है। उन्होने कहा की सत्तर वर्ष से अधिक की आयु में वह लगातार जनसेवा के इस कार्य में लगे है कई बार उन्हे लोगो की उपेक्षा का भी शिकार होना पडता है परन्तु वह निरन्तर इस कार्य को करने में लगें है।
विगत दिनों उन्होने नगर के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग चण्डी देवी चौक पर सार्वजनिक प्याऊ का लोकार्पण कराया इस मौके पर बडोला जी वैलफेयर फाउण्डेशन की प्रेरणा से स्वर्गीय सुरेश चन्द्र बडोला की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सुधी बडोला द्वारा निर्माण कराकर जनहित मे समर्पित किया।
इस मौके पर महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा  अधीर कौशिक जे पी बडोनी सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपिस्थत रहे।
जीवन के सात दशक पर कर चुके गोपाल बडोला आज के युवाओ व समाज के लिए प्रेरणा के प्रेरक है जो उम्र के इस पडाव में भी जनसेवा के कार्यो में लगे है।
फोटो न03

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments