Sunday, January 12, 2025
HomeNationalव्यासपीठ द्वारा कोरोना पीड़ितों की सहायता अर्थ धनराशि अर्पण की गई

व्यासपीठ द्वारा कोरोना पीड़ितों की सहायता अर्थ धनराशि अर्पण की गई

सोमनाथ, भगवान सोमनाथ की संनिधिमें गाई जा रही रामकथा “मानस बिनय पत्रिका” के आरंभ के दिन ही पूज्य बापू ने व्यासपीठ की तरफ से, इस इलाके के कोरोना पीडितों की सहायतार्थ पचीस लाख रुपये हनुमंत प्रसादी के रुप में अर्पण करने की घोषणा की थी। आज पूज्य बापू ने सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी  पी. के. लहेरी साहब से हुई बातचीत के मुताबिक मेनेजर  चावडा साहब को पचीस लाख रूपये का चेक व्यासपीठ पर से कथा के यजमान  किरीटभाई (रांधनपुर वाले) द्वारा ट्रस्ट को अर्पण किया।

इस धनराशि का उपयोग कोरोना पीडितों की सहायता हेतु- कैसे और कहां उपयोग करना है, इस का निर्णय ट्रस्ट करेगा।उल्लेखनीय है कि इस से पूर्व रामपरा – राजुला की कथा के दौरान पूज्य बापू ने राजुला, सावरकुंडला, महुवा और तलाजा तालुका के लिए पचीस पचीस लाख रुपये कोरोना पीडितों की सहायतार्थ अर्पण किये थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments