Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowविनीत जौली बने ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश महामंत्री

विनीत जौली बने ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश महामंत्री

हरिद्वार 29 जुलाई (कुलभूषण)  दलित समाज के हितों की रक्षा एवं उत्थान के लिए दलित समाज की प्रतिनिधि संस्था आॅल इण्डिया दलित एक्शन कमेटी ने उत्तराखण्ड टीम की घोषणा करते हुए हरिद्वार नगर निगम के पार्षद विनित जौली को प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया है।
पार्षद विनित जौली ने आॅल इण्डिया दलित एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. चीना रामू, प्रदेश अध्यक्ष मेहर चन्द के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन ने मेरे प्रति जो विश्वास प्रकट करते हुए महामंत्री पद पर मनोनयन किया है उसके लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं तथा संगठन को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संगठन के प्रति निष्ठाभावना के साथ कार्य करते हुए दलित समाज के उत्थान व हितों की रक्षा के लिए पूर्ण मनोयोग के साथ प्रत्यनशील रहूंगा। समूचे उत्तराखण्ड में दलित समाज को एकजुट कर दलित समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जायेगा।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी व राजेश शर्मा ने नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री पार्षद विनित जौली को बधाई दी और हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि विनित जौली दलित समाज के युवा नेता है जो दलित समाज के लिए निरन्तर संघर्षशील रहते हैं ऐसे युवा नेता को उत्तराखण्ड प्रदेश का महामंत्री नियुक्त कर राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रशंसनीय कार्य किया है। विनित जौली की कर्मठ कार्यशैली से उत्तराखण्ड में दलित समाज को ताकत मिलेगी।

पार्षद विकास कुमार, नेपाल सिंह, राजेन्द्र कटारिया ने भी विनित जौली के मनोनयन पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि समाज के युवा नेतृत्व से ही समाज को सार्थक दिशा मिलेगी। भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू, पार्षद अनिल मिश्रा ललित सिंह रावत, अनिल वशिष्ठ लोकेश पाल नितिन माणा शुभम मंडोला सचिन अग्रवाल प्रशांत सैनी ने भी विनित जौली को बधाई दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments