देहरादून, हमेशा से सुर्खियों और चर्चाओं में रहने वाले मंत्री हरक सिंह रावत ने एकबार फिर चर्चा में हो, वह भी उनके एक अनोखे बयान की वजह से, जिससे कि पूरा सियासी माहौल गरमा गया है , और वीडियो भी वायरल हो रहा है, वाकया मसूरी का है जहां हरक सिंह ने ने मसूरी में अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज उत्तराखंड के आंदोलनकारी शहीदों की आत्माएं रो रही है और उनकी आत्माएं कह रही होंगी कि आज हमने किन नालायकों के हाथ में उत्तराखंड राज्य सौंप दिया है मंत्री हरक सिंह के इस बयान के राजनीतिक गलियारों में खूब सियासी मायने निकाले जा रहे हैं हालांकि कुछ लोग इस बयान पर चुटकी भी ले रहे हैं क्योंकि जिस अंदाज में मंत्री जी का यह बयान वायरल हो रहा है उससे साफ स्पष्ट हो रहा है कि उनका निशाना तो भाजपा पर ही है हालांकि दल बदल के तौर पर अहम भूमिका निभाने में माहिर हरक सिंह 2022 चुनाव में किस करवट बैठते है यह तो समय ही बताएगा |
उनके इस वीडियो से सत्ता के गलियारों में खलबली मच गई है। यह वीडियो उनके मसूरी के किसी कार्यक्रम की बताई जा रही है, जो एक कॉमरेड नेता की याद में हो रहा है।
हालांकि जब हरक के अधिकारियों से इसके बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। किसी कॉमरेड नेता ने उत्तराखंड की सियासत को लेकर यह भाषा बोली थी, जिस पर मंत्री हरक आपत्ति जता रहे थे।
नालायक कौन हरक सिंह ही जानें ! सीएम धामी
मसूरी में कैबिनट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंगलवार को दिये गए बयान पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूछे जाने को लेकर उन्होंने बयान को टालने वाले लहजे में कहा कि इस बयान के मायने हरक सिंह रावत ही बखूबी जानते होंगे कि उन्होंने किस परिपेक्ष्य में यह बयान दिया है और इस बयान के क्या अर्थ और मायने हैं |
Recent Comments