Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowऋषिकुल आयुर्वेद चिकित्सालय में कुलपति ने किया रुद्राक्ष वाटिका का उद्घाटन

ऋषिकुल आयुर्वेद चिकित्सालय में कुलपति ने किया रुद्राक्ष वाटिका का उद्घाटन

हरिद्वार 12 जून( कुलभूषण ) उत्तराखंड आयुर्वेद विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो डॉ सुनील कुमार जोशी के द्वारा ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय में रुद्राक्ष वाटिका का उद्घाटन किया ।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के पदाधिकारियों में दिनेश लखेड़ा राकेश भँवर शिवनारायण सिंह छत्रपाल सिंह  जयनारायण सिंह मोहित मनोचा अजय कुमार  विनोद कुमार राकेश कुमार ज्योति नेगी अमित कुमार अनिल कुमार सुमंतपाल सुदामा जोशी संयुक्त संघर्ष समिति से मुख्य संयोजक समीर पांडेय के एन भट्ट जसपाल सिंह नेगी नर्सेस संवर्ग के पदाधिकारी लिपिक संवर्ग के सभी कार्मिक शामिल रहे।

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कुलपति से कर्मचारियों की मांगों के संबंध में मिलने हेतु समय मांगकर कुलपति एवं कुलसचिव उत्तम कुमार तथा प्रो अजय गुप्ता की मौजूदगी में अपनी मांगों लंबित ए सी पी लगाए जाने कर्मचारियों के नियमितीकरण समय से वेतन पांच महिला कर्मियों जो इस चिकित्सालय में पूर्व में कार्यरत थी के संबंध में वार्ता की जो महिला कर्मी रखे जाने थे उनके नाम  संतोष प्रीति ममता राधा दीपा को पुन सेवा में रखे जाने का अनुरोध किया जिसके लिये कुलपति ने अपने स्तर से जल्द से जल्द    मांगो के निराकरण का आश्वासन दिया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments