Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhand200 मीटर दौड़ में वंश अनेजा व पूजा ने मारी बाजी

200 मीटर दौड़ में वंश अनेजा व पूजा ने मारी बाजी

हरिद्वार (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित हुई 1500 मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रतियोगिता में जौनी कश्यप ने प्रथम मोहित त्रिपाठी ने द्वितीय व विपुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रतियोगिता में मनीष कुमार ने प्रथम वंश अनेजा ने द्वितीय व जतिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक छात्र वर्ग प्रतियोगिता में हिमांशु पाण्डे ने प्रथमए आयुष सिंह ने द्वितीय व राहुल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि छात्राओं ने भी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया जिसमें 1500 मीटर दौड़ ;छात्रा वर्गद्ध प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथमए नेहा असनवाल ने द्वितीय व आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ ;छात्रा वर्गद्ध प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथमए नेहा असनवाल ने द्वितीय व रीबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। त्रिकूद ;छात्रा वर्गद्ध प्रतियोगिता में मोनिका ने प्रथमए पूजा ने द्वितीय व गीतिका नेग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा तेजवीर सिंह तोमर तथा उनकी टीम की प्रशंसा की। सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल तथा प्रमाण.पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments