Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandरुद्रप्रयाग में 157 विद्यालयों में टीकाकरण महाअभियान 31 जनवरी से होगा शुरू

रुद्रप्रयाग में 157 विद्यालयों में टीकाकरण महाअभियान 31 जनवरी से होगा शुरू

रुद्रप्रयाग, जनपद में 15-18 आयुवर्ग का शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने के लिए 157 विद्यालयों में टीकाकरण महाअभियान में स्वास्थ्य विभाग ने 31 जनवरी से चार दिन तक कोविड टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बताया कि जनपद में 13338 किशोर- किशोरियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। अब तक 10117 किशोर-किशोरियों को कोविड की पहली डोज लगाई है। बताया कि शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए जनपद में 31 जनवरी को 47 विद्यालयों, एक फरवरी को 45 विद्यालयों, दो फरवरी को 43 विद्यालयों व तीन फरवरी को 22 विद्यालयों में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन टीकाकरण सत्रों में कोविड की दूसरी डोज लगाई जानी है, साथ ही कोविड टीके की पहली डोज से छूटे छात्र-छात्राएं भी टीकाकरण सत्र में टीका लगवा सकते हैं |

31 जनवरी (कल) को अगस्त्यमुनि ब्लाक के राइंका भीरी, चंद्रापुरी, गणेशनगर, बसुकेदार, चंद्रनगर, मणिपुर, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग, मालतोली, मयकोटी, चोपता, घिमतोली, कांडई-दशज्यूला, चोपड़ा, कोठगी, रतूड़ा, बाड़ा, भणज, क्यूंजा, राबाइंका अगस्त्यमुनि, जखोली ब्लाक के राइंका सिद्धसौड़, रामाश्रम, कोटबांगर, चौंरिया, घंघासू बांगर, कैलाश बांगर, पांजणा, जाखाल, जवाड़ी, त्यूंखर, गोर्ति, जयंती कोठियाड़ा, स्वीलीसेम, किमाणा दानकोट, तैला व ऊखीमठ ब्लाक के त्रियुगीनारायण, फाटा, खुमेरा, गुप्तकाशी, ल्वारा, लमगौंडी, कोटमा, राऊंलेक, मनसूना, ऊखीमठ, दैड़ा में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments