Friday, January 24, 2025
HomeNationalसांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर निकली वैकेंसी, 3 सितंबर से शुरू...

सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर निकली वैकेंसी, 3 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

RPSC SO Recruitment 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 43 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने सितंबर में 3 सितंबर से शुरू होगी और 2 अक्टूबर तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट @rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

इन तिथियों का रखें ध्यान

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 26 अगस्त, 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 03 सितंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 02 अक्टूबर 2021

अधिसूचना के अनुसार, इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों कोअर्थशास्त्र में कम से कम द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री, या सांख्यिकी में कम से कम द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम द्वितीय श्रेणी एमएससी (कृषि) सांख्यिकी या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। आवेदक एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। सांख्यिकी अधिकारी की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। यहां आरपीएससी सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए आवेदन करने के लिए आपको ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा आयोग की ओर से राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। इस परीक्षा के जरिए कुल 988 पदों पर भर्तियां की जानी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments