Wednesday, March 19, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड में 778 करोड़ के परियोजना कार्यो पर 'हडको' ने दिया वित्तीय...

उत्तराखंड में 778 करोड़ के परियोजना कार्यो पर ‘हडको’ ने दिया वित्तीय सहयोग : क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव

देहरादून, उत्तराखंड राज्य के आवास एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में हडको द्वारा अहम योगदान दिया जाएगा | हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. (हडको) आवासन एवं शहरीकार्य मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम के क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने उत्तराखंड राज्य के मुख्य सचिव डॉ. एस एस संधू से बैठक की तथा श्री भार्गव द्वारा जानकारी दी कि हडको द्वारा अब तक उत्तराखंड में रु 778 करोड़ के परियोजना कार्यों पर हडको द्वारा वित्तीय सहयोग दिया है। संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख हडको द्वारा उत्तराखंड राज्य की विकास योजनाओं में निकट सहयोग देने का प्रस्ताव रखा तथा अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में हडको द्वारा उत्तराखंड राज्य के लिए रु 750 करोड़ वित्तीय आवंटन रखा है।

इस संदर्भ में अवगत कराया गया की प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत देहरादून , हरिद्वार एवम उधम सिंह नगर में गरीबों के लिए आवास योजना को वितीय पोषण का भी प्रस्ताव रखा। जिससे जल्द इन कमजोर एवम अल्प आय वर्ग को आवास आवंटित हो सके एवम भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। हडको द्वारा राज्य के विकास प्राधिकरणों की आवास योजनाएं, भूमि अधिग्रहण, मेट्रो ,बहुमंजिल पार्किंग एवम व्यवसायिक केंद्र,हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर ,पुलिस आवास , कंसल्टेंसी सर्विसेज में मास्टर प्लानिंग, फिसिबिलिटी स्टडीज आदि विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय एवं तकनीक सहयोग का प्रस्ताव रखा।उत्तराखंड पुलिस हेतु अन्य राज्यो की भांति पुलिस आवास कॉर्पोरेशन गठन का भी सुझाव दिया जिससे पुलिस विभाग के कर्मियों को आवास एवम पुलिस आधुनिकरण थानों की योजना क्रियान्वित की जा सकती है।श्री भार्गव द्वारा बैठक में हडको द्वारा अन्य राज्यों में दिए गए सहयोग एवम योजनाओं की जानकारी भी दी ।इस बैठक से उम्मीद है राज्य में विकास में तेजी आ सकती है।

इस बैठक में हडको से संयुक्त महाप्रबंधक वित् अशोक लालवानी एवम विवेक प्रधान उपप्रबंधक भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments