Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowउत्तरकाशी : विधायक गोपाल रावत पंचतत्व में विलीन, स्थानीय लोगों ने नम्...

उत्तरकाशी : विधायक गोपाल रावत पंचतत्व में विलीन, स्थानीय लोगों ने नम् आंखों से दी अपने नेता को अंतिम विदाई

उत्तरकाशी, जनपद के गंगोत्री विधानसभा के दिवंगत भाजपा विधायक गोपाल रावत पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनका अंतिम संस्कार उत्तरकाशी गंगा तट केदार घाट पर हुआ। अपने नेता को लोगों ने नम आंखों के साथ विदा किया। केदारघाट पर पुत्र आदित्य रावत ने पिता गोपाल रावत को मुखाग्नि दी, विधायक गोपाल रावत के अंतिम विदाई देने के लिए शुक्रवार भारी बारिश के बीच लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा, दिवंगत विधायक गोपाल रावत को पार्टी झंडे के साथ विदा किया गया।

गंगोत्री विधानसभा विधायक गोपाल रावत का बीती गुरुवार दोपहर पर को देहरादून स्थित गोविंद अस्पताल में निधन हो गया था। वे पिछले 4 माह से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। देर रात गोपाल रावत का शव उत्तरकाशी उनके आवास पर पहुंचा तो शुक्रवार सुबह अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए बारिश के बीच लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उनके आवास से केदारघाट तक दिवंगत विधायक गोपाल रावत की पार्थिव शव की यात्रा पार्टी झंडे के साथ लपेटा गया ।

इस दौरान केदारघाट पर प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पंवार, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, कर्नल अजय कोठियाल , जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसपी मणिकांत मिश्र , पूर्व प्रमुख डुुंडा कनकपाल परमार, चेयरमैन रमेश सेमवाल, मुरारी लाल भट्ट , लोकेंद्र बिष्ट, जगमोहन सिंह रावत, बुद्ध सिंह पंवार ,महेश पंवार , सुरेश चौहान, सुरेंद्र नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप , विजय पाल सिंह मखलोगा , सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने
ने दिवंगत विधायक को पुष्पांजलि अर्पित की। केदारघाट पर स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments