Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड : प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, तीन प्लांट में...

उत्तराखंड : प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, तीन प्लांट में हो रहा पर्याप्त उत्पादन

निजी अस्पतालों में आज बढ़ जाएंगे आईसीयू और ऑक्सीजन बेड : जिलाधिकारी

देहरादून,उत्तराखंड़ के प्रभारी सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे का कहना है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीन ऑक्सीजन मैनिफैक्चरिंग प्लांट में पर्याप्त उत्पादन हो रहा है। छह माह की समयावधि में यहां आठ ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाए गए हैं। प्रदेश में अब ऑक्सीजन सिलिंडरों की भी कोई कमी नहीं है। पांडे ने बताया कि प्रदेश में 2500 से अधिक ऑक्सीजन सपोर्टर बेड खाली हैं। देहरादून में ऑक्सीपेंसी अधिक होने के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है, इस समस्या का समाधान भी किया जा रहा है। जबकि
देहरादून जिले में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते व्यवस्थाएं धड़ाम हो गई हैं। लोग बेड और ऑक्सीजन की खातिर मरीजों को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक दरबदर भटक रहे हैं। बेड न मिलने से मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। इससे कई मरीजों की जान आफत में पड़ रही है। शहर के तमाम सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था चरमराई हुई है। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरूवार को 350 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे। जब किसी एक मरीज की मौत होती तो उसी स्थिति में किसी और मरीज को भर्ती करने की नौबत आ गई है। इसके चलते अब लोगों का व्यवस्था पर भी आक्रोश पनपने लगा है।
गुरुवार को दून मेडिकल अस्पताल में एक मरीज की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। मरीजों का कहना था कि डॉक्टरों और स्टाफ ने मरीज को समय पर भर्ती नहीं किया, जिससे मरीज को समुचित इलाज नहीं मिल पाया। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसी वजह से मरीज की मौत हुई है, डॉक्टरों ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि वह खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि डॉक्टरों और स्टाफ को भी अतिरिक्त दबाव झेलना पड़ रहा है।

निजी अस्पतालों में आज बढ़ जाएंगे आईसीयू और ऑक्सीजन बेड

देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सीएमओ को शहर के बड़े निजी अस्पतालों में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कई अस्पतालों में शुक्रवार से ही बेड बढ़ा दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने विवेकानंद नेत्रालय में 50 ऑक्सीजन कंसलटेटर लगाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सिनर्जी, मैक्स और कैलाश अस्पताल में 17-17 आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया अन्य अस्पतालों में भी बेड बढ़ाए जा रहे हैं। गुरुवार को 7815 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 1564 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 46342 तक पहुंच गई है, इसमें से 34973 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। 52 हजार लोगों का कम्यूनिटी सर्विलांस किया गया। इसमें 80 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले। जिलाधिकारी ने कोरोनेशन अस्पताल का निरीक्षण भी किया और संक्रमितों के उपचार से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments