Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowमोरी से पुरोला जा रही बस काब्रेक फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से...

मोरी से पुरोला जा रही बस काब्रेक फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से सवारियां सुरक्षित

पुरोला, उत्तरकाशी जनपद के मोरी से पुरोला जा रही बस का रास्ते में ब्रेक फेल हो गये। चालक के सुझबूझ से लगभग दो दर्जन सवारियों की जान बच गई।
टीजीएमओ की बस संख्या यूके 07 पीसी 0349 सुनाली गांव के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बस के ब्रेक फ़ेल होने से ड्राइवर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की ओर टक्कर मार दी। ड्राइवर की सूझ बूझ से बस मे सवार करीब दो दर्जन लोंगो की जान बच गई।
इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए तथा अन्य लोगों को मामूली चोटें पहुंची है। जिनका सीएचसी में उपचार चल रहा है। हादसा करीब साढे चार बजे का है।
बस चालक जसबीर सिंह राणा ने बताया कि सौ मीटर पीछे ही गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। जिसको देखते हुए बिना सवारियों को बताए पहाड़ी की तरफ उचित जगह पर गाड़ी मार दी, जिससे गहरी खाई में गाड़ी जाने से बच गयी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना बस में सवार एक व्यक्ति की पैर की हड्डी फैक्चर हो रखी है, जिसको हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है, जबकि अन्य सवारियों को हल्के चोटिल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी बीएल जुवांठा में इलाज किया गया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments