Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowउत्तरकाशी : क्वारंटीन सेंटरों में दी जा रही सुविधाओं का अपर जिलाधिकारी...

उत्तरकाशी : क्वारंटीन सेंटरों में दी जा रही सुविधाओं का अपर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

उत्तरकाशी (रामचन्द्र उनियाल), क्वारन्टीन सेंटरों में कोविड-19 संदिग्ध व्यक्तियों को दी जा रही सुविधाओं का आज अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने निरीक्षण कर जायजा लिया। उधर तहसील स्तर पर भी उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र नेगी, डुंडा आकाश जोशी,बड़कोट चतर चौहन,पुरोला सोहन सैनी द्वारा भी क्वारन्टीन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत अधिग्रहित होटलों में संचालित क्वारन्टीन सेंटर में खाने की गुणवत्ता व साफ सफाई आदि के इंतजाम को चेक किया। क्वारन्टीन सेंटर में निर्धारित मानकों के अनुसार खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश सम्बंधित होटल के मालिक व नोडल अधिकारियों को दिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने बस स्टैंड व ज्ञानसू में बनाये गए क्वारन्टीन सेंटर के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारियों सहित खाना बनाने व सफाई कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित मानकों के अनुसार क्वारन्टीन सेन्टरों में रह लोगों को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस हेतु क्वारन्टीन सेंटर में खाने की गुणवत्ता इत्यादि को लेकर कतई भी शिकायत नही आने की हिदायत दी गई।

उधर उप जिलाधिकारी पुरोला सोहन सैनी, बड़कोट चतर चौहान,डुंडा आकाश जोशी,भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया कि निरीक्षण के दौरान क्वारन्टीन सेंटर में दी जा रही सुविधाएं सही पायी गई है। खाने की गुणवत्ता मानक के अनुसार मैंटेन रखने व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधितों को दिए गए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments