देहरादून, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है, उत्तराखंड पुलिस की ओर से उत्तर प्रदेश से सटी सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या के बाद जैसे ही सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए. अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश से सटी राज्य की सभी सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग अभियान करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल उत्तराखंड में माहौल शांतिपूर्वक है।
किताब कौथिग महोत्सव का विधिवत् समापन, अपर मुख्य सचिव ने किया प्रतिभागियों को सम्मानित
‘कौथिग में किताबी मेले के साथ ही स्कूली बच्चों के ऐपण, सामान्य ज्ञान क्वीज, पेंटिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित‘
बागेश्वर, बैजनाथ में दो दिवसीय किताब कौथिग महोत्सव का विधिवत समापन हुआ। कौथिग में किताबी मेले के साथ ही स्कूली बच्चों के ऐपण, सामान्य ज्ञान क्वीज, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई , साथ ही विभिन्न साहित्यकारों के पुस्तकों की परिचर्चा की गयी, मुख्य रूप से पूर्व डीजीपी अनिल रतुड़ी द्वारा लिखित उपन्यास भवर एक प्रेम कथा पर उनके साथ विस्तृत परिचर्चा की गयी। महोत्सव में प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा जनपद के मंदिरों एवं पर्यटक स्थलों पर लिखित कॉफी टेबल बुक का मुख्य अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पौधे भेंट किये गये।
मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव राधा रतुड़ी ने किताब कौथिग महोत्सव में लगे बुक स्टॉलों का भ्रमण किया व पुस्तकें खरीदी। उन्होंने किताब कौथिग महोत्सव के सफल आयोजन हेतु प्रशासन व महोत्सव समिति को बधार्इ दी और कहा कि किताब कौथिग महोत्सव युवाओं, बच्चों के लिए उपयोगी साबित होगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व डीजीपी अनिल रतुडी ने किताब कौथिक के आयोजन मण्डल को बधार्इ दी तथा उन्होंने विभिन्न साहित्यकार, लेखकों, रंगकर्मियों द्वारा कौथिग में भाग लेने पर उन्हें बधार्इ देते हुए आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि किताब कौथिग का आयोजन सफल रहा इस हेतु उन्होंने आयोजग मण्डल को बधार्इ दी। उन्होंने कहा पुस्तक मेला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को किताबों के प्रति रूचि पैदा करना है। किताब कौथिक में ऐपण, क्वीज, आर्ट आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गयी जिससे बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही ऐसे गतिविधियों से बच्चों को सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सुन्दर नृत्य, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
ऐपण प्रतियोगिता में राइका पाये की प्रतिभा जोशी प्रथम, राइका पुरड़ा गायत्री द्वितीय व कण्ट्रीवार्इड कुसुम पाण्डे तृतीय स्थान पर रही, इसी तरह सामान्य ज्ञान क्वीज प्रतियोगिता में राइका वज्यूला प्रथम, राइका गरूड़ द्वितीय व खोलिया विवेकानन्द इण्टर कालेज तृतीय स्थान पर रहा।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा
‘मंत्री ने अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर सैन्यधाम का निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश’
देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को हाथीबड़कला स्थित मंत्री आवास में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ सैन्यधाम निर्माण के संबंध में समीक्षा की। बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में अधिकारियों द्वारा विभागीय मंत्री गणेश जोशी को सैन्य धाम में अब तक हुए निर्माण कार्यों का प्रस्तुतिकरण के साथ विस्तृत जानकारी दी। मंत्री गणेश जोशी ने 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आहूत होने वाली सैन्यधाम के संबंध में उच्चस्तरीय समिति की बैठक के लिए भी अधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा उत्तराखंड में बन रहे सैन्य धाम की भव्यता एवं दिव्यता बरकरार रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण हो। साथ ही निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा पूरे देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के स्वरूप उत्तराखंड में सैन्य धाम निर्माण हो रहा है। मंत्री ने कहा यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट भी है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सैन्य धाम में विशेष रुचि है। मंत्री गणेश जोशी ने विश्वास जताते हुए कहा कि पांचवें धाम सैन्य धाम के बनने के बाद जिस प्रकार चारों धामों के दर्शन करने लोग यहां आते हैं। ठीक उसी प्रकार से सैन्यधाम को देखने लोग यहां आएंगे। इस भावना के साथ सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर सचिव दीपेंद्र चौधरी, सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
केंद्र सरकार के विरुद्ध आप ने उठाई आवाज : तानाशाही रवैया के विरोध मेंम पार्टी ने किया प्रदर्शन
देहरादून, राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र की सरकार जिस तरह से विपक्ष के ऊपर षड्यंत्र रच कर साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश कर रही है उसमें पीएम की कलाई खुलती दिखाई दे रही है भ्रष्टाचार और झूठ से भरे अखंड तक पीएम आज अपने आप को पाक साफ बता कर विपक्ष को कमजोर करने की मुहिम चला रहे हैं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सवालों का जवाब केंद्र सरकार के पास नहीं है डिग्री नहीं है युवाओं के पास रोजगार नहीं है महंगाई चरम सीमा पर है आर्थिक मंदी है देश हित के मुद्दों से जनता को भटका कर अर्नगर्ल मुद्दों पर बहस करके देश को गुमराह कर रहे हैं ।
जोत सिंह बिष्ट ने कहा आज आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता लोकतंत्र को बचाने के लिए अगर जेल भी जाना पड़े तो वह जाएगा लेकिन देश के अंदर अराजकता तानाशाह हिटलर शाही को बढ़ावा देने नहीं देगा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरवाल को बिना कारण सीबीआई मुख्यालय पर बुलाना केंद्र सरकार को इसका जवाब जनता को देना पड़ेगा।
देहरादून में तहसील चौक के निकट सड़क पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक विशाल प्रदर्शन हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरवाल को बिना कारण सीबीआई मुख्यालय पर बुलाने की घोर निदा की |
प्रदर्शन के दौरान जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस तरह के दिल्ली विधानसभा में पीएम के व्यापारिक संबंधों को उजागर करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल खड़े करके देश को हकीकत से अवगत कराया उस से चिढ़कर प्रधानमंत्री ने सीबीआई पर दबाव बनाकर केजरीवाल को बिना कारण समान भेजा, केजरीवाल जैसे ईमानदार व्यक्ति की छवि को बिगाड़ने का षड्यंत्र किया है वह देश के लोकतंत्र पर बड़ा खतरा है और आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगा। जेल जाने के लिए तैयार है। हमारा यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा।प्रदर्शनकारी नेताओं ने केंद्र सरकार को इसके लिए भाजपा की सरकार को जिम्मेदार ठहराया और इसे लोकतंत्र के लिए एक खतरे की घंटी बताया।
आप नेताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह के दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री के व्यापारिक संबंधों को उजागर करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल खड़े करके देश को हकीकत से अवगत कराया उस से चिढ़कर प्रधानमंत्री ने सीबीआई पर दबाव बनाकर केजरीवाल को बिना कारण समान भेजा, केजरीवाल जैसे ईमानदार व्यक्ति की छवि को बिगाड़ने का षड्यंत्र किया है वह देश के लोकतंत्र पर बड़ा खतरा है। आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगा। जेल जाने के लिए तैयार है। हमारा यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आम “आदमी पार्टी जिंदाबाद” और केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगाए और उनके अनुयायियों को चुनौती दी।
प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, मीडिया प्रभारी रविंदर आनंद, प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ,श्याम बाबू पांडे, डी के पाल, सीमा कश्यप, विपिन खन्ना ,सुधा पटवाल ,विजय पवार ,अब्दुल रहमान, योगेंद्र चौहान ,हिम्मत सिंह बिष्ट. अजय बड़सीवाल ,रिहाना परवीन, प्यारा सिंह, गोपाल शर्मा, सुदेश सैनी, मोनिका जयसवाल ,बबीता कंडवाल, सुनील घाघट, सीपी सिंह ,अशोक सेमवाल ,विपिन नेगी , सुशील सैनी, इकबाल राव , विजयलक्ष्मी, पिंकी कश्यप, आमिर खान, रमा कौशिक, सोनी कुरेशी, परकाश राणा, मनीष चाचर, सतीश शर्मा, आदि उपस्थित रहे |
Recent Comments