Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड : कृषि कानूनों का विरोध, किसानों ने किया राजभवन कूच, पुलिस...

उत्तराखंड : कृषि कानूनों का विरोध, किसानों ने किया राजभवन कूच, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका

देहरादून, केन्द्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में उत्तराखंड के किसानों ने देहरादून स्थित गांधी पार्क के पास प्रदर्शन किया। शनिवार को इस दौरान किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। यहां से उन्होंने राजभवन कूच किया। पुलिस द्वारा किसानों को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया
राजभवन कूच करने पहुंचे किसानों को पुलिस द्वारा हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया। जिसके बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान मौके पर अधिकारी पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया गया। यहां से पुलिस किसानों को गिरफ्तार कर ले गई,
कृषि कानून रद्द कराने की मांग के लिए शुरू हुए किसान आंदोलन को सात महीने पूरे हो गए हैं। लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक समाधान नहीं हो पाया |

 

राजभवन कूच के दौरान किसानों की गिरफ्तारी की प्रदेश कांग्रेस ने घोर निंदा की : धस्माना

देहरादून, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को ज्ञापन देने जा रहे किसान नेताओं व किसानों के साथ पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी व गिरफ्तारी की प्रदेश कांग्रेस ने घोर निंदा की है। गिरफ्तार किए गए किसानों के प्रति समर्थन व्यक्त करने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना पुलिस लाइन पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से किसानों को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।

श्री धस्माना ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार जिस प्रकार से किसानों की उपेक्षा कर रही है आने वाले समय में देश और प्रदेश का किसान भाजपा को इसका सबक जरूर सिखाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह के तानाशाही रवैय्ये से मोदी सरकार ने किसान विरोधी कानूनों को बना कर किसानों के खिलाफ साजिश रची है उसे देश का किसान न कभी स्वीकार करेगा ना ही केंद्र सरकार को माफ करेगा। गिरफ्तार किसान नेता सरदार जगतार सिंह बाजवा ने श्री धस्माना को किसानों की सुध लेने के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर सीपीएम नेता सुरेंद्र सिंह सजवाण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार तजेंद्र सिंह, सरदार जगरूप सिंह, महेश जोशी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments