Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ : लगातार हो रही बारिश, उत्तरकाशी और टिहरी में फटा बादल

उत्तराखंड़ : लगातार हो रही बारिश, उत्तरकाशी और टिहरी में फटा बादल

देहरादून, उत्तराखंड में लगातार रविवार से तेज बारिश का दौर जारी है। इसके चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। रविवार को उत्तरकाशी जिले में देर शाम शुरू बारिश कहर बनकर टूटी। मुख्यालय के निकटवर्ती गांव निराकोट और कंकराड़ी में बादल फटने के बाद उफान के साथ आया मलबा घरों में घुस गया।

इससे दो मकान, एक मोटर पुल और कई पैदल मार्ग ध्वस्त हो गए, जबकि बच्ची सहित तीन महिलाओं की मकान के मलबे में दलने से मौत हो गई। एक व्यक्ति गदेरे में बहने से लापता है। तीनों के शवों को सुबह निकाल लिया गया। वहीं तीन घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव शुरू कर दिया। हालांकि अंधेरा होने के कारण टीम को परेशानी झेलनी पड़ी। टिहरी के भिलंगना ब्लाक बादल फटने से मेढ़ गांव में तबाही की सूचना है। यहां कुछ घर भूस्खलन से ध्वस्त होने की सूचना है।

 

वहीं, मौसम विभाग ने आज सोमवार 19 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में मलबा आने से 50 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद हैं। नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है। हालांकि अभी ये खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे भारी गुजर सकते है |

देहरादून में रविवार से लगातार हो रही बारिश से जलभराव के चलते सड़कें तालाब बन गईं तो कई जगह घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया। इसके अलावा कुछ सड़कों और भवनों को नुकसान पहुंचने की भी सूचना है। भू-धंसाव के चलते नदियों के किनारे और आवासीय कालोनियों में बने कई पुश्ते भी खिसक गए।

मलवे दबकर तीन की हुई मौत

उत्तरकाशी के मांडव गांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुस आया। जिले तैनात एसडीआरएफ के टीम प्रभारी , निरीक्षक श्री जगदम्बा प्रसाद को डीडीएमओ, उत्तरकाशी द्वारा सूचित कराया गया कि पोस्ट से लगभग 3 की .मी. आगे गंगोरी रोड पर मांडव गांव में नाले से पानी आने पर गांव में कुछ व्यक्ति फंसे है । उक्त सूचना पर टीम तुरंत घटनास्थल हेतु रवाना हुई,जहां बादल फटने के कारण घरों में मलबा घुस आया था व दो महिलाओं व एक बच्ची का पता नहीं लग पा रहा था। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर कुछ लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया व तीन शवों को मलबे से बाहर निकाला गया । मृत तीनों एक ही परिवार से थे।

 

जिनका विवरण निम्न है –

-माधुरी देवी(उम्र 36) , पत्नी, देवानंद भट्ट
-ऋतु देवी(उम्र 32),पत्नी दीपक भट्ट
-तृष्वी (उम्र 3) , पुत्री ,दीपक भट्ट।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments