Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowखास खबर : उत्तराखण्ड़ सरकार ने कोविड-19 को लेकर जारी किया पोर्टल,...

खास खबर : उत्तराखण्ड़ सरकार ने कोविड-19 को लेकर जारी किया पोर्टल, इंजेक्शन रेमडेसिवर के रेट भी किए तय

देहरादून, प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के बेड की उपलब्धता की समस्याओं को लेकर एक पोर्टल जारी किया है, जिसकी मदद से आम व्यक्ति भी चिकित्सालय में कोविड-19 बेडों की उपलब्धता देख सकता है इसी पोर्टल पर सभी जनपदों में कोविड-19 सैंपल कलेक्शन सेंटरों की जानकारी भी उपलब्ध होगी। इस पोर्टल पर कर सकते हैं संपर्क? covid19.uk.gov.in

उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर में 10, जनपद देहरादून में नौ डीसीएचसी जनपद नैनीताल में तीन डीसीएचसी तथा जनपद पौड़ी में 2 डीसीएचसी बढ़ाए गए हैं। सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन दिन पहले प्रदेश कोविड डेडिकेटेड चिकिसलयों की संख्या 28 थी जिसे अब 52 कर दिया गया है।

 

विज्ञप्ति के अनुसार राज्य को रेमडेसिविर के 3200 से अधिक इंजेक्शन प्राप्त हो चुके हैं जिन्हें चिकित्सालय की मांग के अनुसार वितरित किया गया है राज्य सरकार द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की दर निर्धारित कर दी गई है जो कि रुपये 2464 इंक्लूडिंग टैक्स है, सरकार ने इससे अधिक दर पर बिक्री किए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने का भी निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments