Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowपोर्टल साइबर सेफ पर शिकायतें दर्ज करने पर उत्तराखंड को मिला चौथा...

पोर्टल साइबर सेफ पर शिकायतें दर्ज करने पर उत्तराखंड को मिला चौथा स्थान, छत्तीसगढ़ पहले पर रहा

देहरादून, भारत सरकार केगृह मंत्रालय के पोर्टल साइबर सेफ पर 3400 में से शिकायतें दर्ज करने पर उत्तराखंड पुलिस को देश में चौथा स्थान मिला है। इनमें से 2600 शिकायतें साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की ओर से दर्ज की गई हैं। प्रथम स्थान पर छत्तीसगढ़, दूसरे पर केरल, तीसरे पर कर्नाटक और चौथे स्थान उत्तराखंड पुलिस आई है।

बढ़ते साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से साइबर सेफ पोर्टल शुरू किया गया है। पोर्टल पर पुलिस की ओर से बैंकिंग धोखाधड़ी, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर, वॉलेट आदि की सूचनाएं दर्ज की जाती हैं। एसएसपी साइबर अजय सिंह ने बताया कि राज्य के सभी थानों, साइबर सेल के लिए साइबर सेफ पोर्टल आइडी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की ओर से बनाई जा चुकी है, जिनकी ओर से धोखाधड़ी में इस्तेमाल मोबाइल नंबर व खाता नंबरों को पोर्टल पर दर्ज किए जा रहे है, अब तक उत्तराखंड पुलिस की ओर से पोर्टल पर 3400 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, जिसमें से 2600 शिकायतें साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की ओर से दर्ज की गई हैं।

शिकायतें दर्ज करने में स्पेशल टास्क फोर्स के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के प्रयासों से उत्तराखंड पुलिस पूरे देश में चौथे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित नेशनल क्राइम रिपोर्ट पोर्टल (एनसीआरपी) के अंतर्गत टिपलाइन से प्राप्त शिकायतों पर केस रजिस्टर करने पर भी उत्तराखंड पुलिस देश के चौथे स्थान पर है।

साइबर टिपलाइन के माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई आपत्तिजनक और अश्लील चाइल्ड पोर्नोग्राफी, सामग्री को पोस्ट, डाउनलोड, शेयर करने वाले यूजर की जानकारी नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की ओर से सभी राज्यों के नोडल अधिकारियों को प्रदान की जा रही हैं। उत्तराखंड राज्य से संबंधित शिकायतें राज्य के नोडल अधिकारी को प्राप्त हो रही हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments