Sunday, December 22, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड के CM धामी ने किया आवास पर ध्वजारोहण,सभी को दी बधाई

उत्तराखंड के CM धामी ने किया आवास पर ध्वजारोहण,सभी को दी बधाई

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज से देश का अमृतकाल शुरू हो रहा है। 25 सालों में देश को शिखर पर ले जाने में सबको अपना योगदान देना होगा।May be an image of 7 people, people standing and outdoors

May be an image of 11 people, people standing and outdoors

 

आजादी के महापर्व को धूमधाम से मनाया गया , बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

May be an image of 5 people and people standing

गजा ( डी पी उनियाल) । नरेन्द्र नगर प्रखंड के नगर पंचायत गजा में शहीद बेलमति चौहान चौक पर व्यापार सभा की ओर से झंडारोहण का आयोजन किया गया , झंडारोहण नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने किया, व्यापार सभा गजा के अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान सहित पूरी कार्यकारिणी व सभी व्यापारियों,नगर वासियों ने झंडारोहण में शिरकत की ,इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती व सभी पूर्व अध्यक्षों , समाजसेवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अपने सम्बोधन में नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह महापर्व देश की आजादी का जश्न है आज़ादी दिलाने वाले सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है , त्याग, बलिदान, से ही हम आज विकास की ओर बढ़े हैं , बेलमति चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। नगर पंचायत गजा में श्रीमती मीना खाती अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया तथा अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान, सभासद सुनील चौहान, विनोद सिंह चौहान, श्रीमति सीता देवी, श्रीमती पुलमा देवी , दिनेश प्रसाद उनियाल , बचनसिंह खडवाल, यशपाल सिंह, मान सिंह चौहान, कुंवर सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह खाती, गजेन्द्र सिंह खाती, सुरेन्द्र सिंह नेगी , उपस्थित रहे ।अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा, शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा, इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली, प्राथमिक विद्यालय अखोडी सेरा कुलपी, सरस्वती शिशु मंदिर , ओमकारा नंद गजा, के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली ,पूरा बाजार भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा,दूसरी ओर तहसील गजा, आदर्श इंटर कालेज नकोट, सरस्वती विद्या मंदिर नकोट, सन राइज पब्लिक स्कूल नकोट में भी आज़ादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।May be an image of 9 people, people standing and outdoors

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments