Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड : सशर्त खुले आज से सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल

उत्तराखंड : सशर्त खुले आज से सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल

देहरादून, अनलॉक-5 की कई रियायतें उत्तराखंड के लोगों को गुरुवार(आज) से मिलनी शुरू हो जाएंगी। जबकि समारोहों और अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों की छूट के लिए लोगों को एक दिन का इंतजार करना होगा। कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने अनलॉक-5 की एसओपी एक अक्तूबर को जारी की थी। इस एसओपी के तहत कई तरह की रियायतें दी गईं थीं। अधिकतम रियायतों के लिए 15 अक्तूबर तक का प्रतिबंध लगाया था। कुछ में कहा गया था कि 15 अक्तूबर के बाद ही इन रियायतों का उपयोग किया जा सकेगा।

गुरुवार से इनमें मिलेगी छूट

1. उच्च शिक्षा संस्थानों में विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा वर्ग के शोधार्थियों और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को प्रयोगशालाओं में जाने की अनुमति।
2. प्रशिक्षण के लिए स्विमिंग पूल खुल सकेंगे।
3. सिनेमा हॉल, थियेटर आदि 50 प्रतिशत सिटिंग क्षमता के साथ खुलेंगे।
4. एंटरटेनमेंट पार्क खुल सकेंगे।
5. बीटूबी या निर्माता-थोक विक्रेता-खुदरा व्यापार होगा शुरू। केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर रहेगी रियायत।

15 अक्तूबर के बाद
1. प्रदेश में कोचिंग इंस्टीट्यूट को लेकर एसओपी में साफ कहा गया था कि 15 के बाद ही इन्हें खोला जाएगा। इस पर फैसला लेने का अधिकार जिलाधिकारियों को होगा। जिलाधिकारी भी कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालकों की राय के आधार पर फैसला लेंगे।
2. समारोहों, धार्मिक आयोजनों, सांस्कृति एवं राजनीतिक कार्यक्रमों आदि में अधिकतम 200 लोगों को अनुमति दी जाएगी।
3. पार्क आदि में घूमने, सुबह की सैर के लिए 200 लोगों तक को दी जाएगी अनुमति

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments