Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड बोर्ड : शिक्षा विभाग ने यूनिट टेस्ट के लिये जारी की...

उत्तराखंड बोर्ड : शिक्षा विभाग ने यूनिट टेस्ट के लिये जारी की नई गाइडलाइन

देहरादून, देश कोरोना वैश्विक महामारी के चलते शिक्षण संस्थायें बंद रही, अब जबकि कोरोना संक्रमण से राहत मिलने लगी है, तो सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया, जिसके तहत उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड ने कोरोना काल में कक्षा नौ, दस, 11 व 12वीं कक्षा में इकाई परीक्षाएं यानी यूनिट टेस्ट, अर्द्धवार्षिक, वार्षिक व प्रैक्टिकल आदि परीक्षाएं कराने को नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

बोर्ड ने गृह कार्य, प्रोजेक्ट व छात्र-छात्राओं की प्रोन्नति के नियमों का तरीका भी जिले के सभी सीईओ को बताया है। आदेश की कॉफी बोर्ड की वेबसाइट में भी अपलोड कर दी गई है। शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, कोरोना काल के बीच बोर्ड 2022 में होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारियां कर रहा है।

बताया कि 2021 में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द कर पिछली कक्षाओं में मिले नंबर के आधार पर छात्रों को उत्तीर्ण किया गया। 2022 में परीक्षाएं कराने में आसानी व छात्रों को असुविधाएं न हो, इसके लिए कक्षा नौ, दस, 11 व 12वीं की इकाई परीक्षाएं कराने को नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें नौ से 12वीं कक्षा में दो इकाई परीक्षा अर्द्धवार्षिक से पूर्व व दो इकाई परीक्षाएं अर्द्धवार्षिक के बाद कराई जाएंगी। इकाई परीक्षाएं अगस्त, सितंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी के बीच होंगी। ये परीक्षाएं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ऑफलाइन या ऑनलाइन कराई जा सकती है |

कोविड को देखते हुए कक्षाओं में इकाई परीक्षाएं व अर्द्धवार्षिक व प्री-बोर्ड परीक्षा में मिले नंबरों को 2022 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल किया जा सकता है। इकाई परीक्षाएं शिक्षण कार्य के आधार पर ही कराई जाएंगी। छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए इकाई परीक्षाओं में कमजोर छात्रों की सूची तैयार की जाएगी। इकाई परीक्षाएं समापन के तीन दिन बाद ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को प्रथम इकाई परीक्षा में जो रोल नंबर मिलेगा, वह वार्षिक परीक्षा तक रहेगा। विद्यार्थी के अस्वस्थ होने पर यदि वह इकाई परीक्षा नहीं दे सकता तो प्रधानाचार्य उस छात्र के लिए अलग से इकाई परीक्षा का समय निर्धारित कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments