Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड : विस के समीक्षा अधिकारी और पूर्व विधायक के पुत्र दिनेश...

उत्तराखंड : विस के समीक्षा अधिकारी और पूर्व विधायक के पुत्र दिनेश मंद्रवाल हारे कोरोना की जंग

देहरादून, कोरोना का राज्य में कहर जारी है, इसी बीच खबर है कि विधानसभा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत दिनेश मंद्रवाल का आज जीवन की जंग हार गये। बता दें दिनेश मंद्रवाल विगत 1 हफ्ते से कोरोना संक्रमित होने के बाद प्राइवेट अस्पताल में उपचार करा रहे थे।

डॉक्टरों के अनुसार कार्डिक अटैक आने उनकी मृत्यु हुई है, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिनेश मंद्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है।

अग्रवाल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वो एवं पूरा विधानसभा परिवार उनके परिजनों के संग है। विगत कई वर्षों से विधानसभा में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत 44 वर्षीय दिनेश मंद्रवाल के निधन पर उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।दिनेश मंद्रवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय सुंदरलाल मंद्रवाल के पुत्र हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments