Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड : कोरोना के प्रदेश में आज मिले 473 संक्रमित,सात की मौत,...

उत्तराखंड : कोरोना के प्रदेश में आज मिले 473 संक्रमित,सात की मौत, दून में 164 संक्रमित मिले

‘राज्य में 68365 मरीज हुए है ठीक, कोरोना संक्रमण से अबतक 1238 लोगों की हुई मौत’

देहरादून | उत्तराखंड में 01 दिसम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 75268 आज कुल 473 नए मामले मिले , वही 68365 मरीज हुए है ठीक जबकि कोरोना संक्रमण से अबतक 1238 लोगों की मौत हुई है | हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 07 लोगों की मौत हुई | मंगलवार 1 दिसम्बर को देहरादून में 164, हरिद्वार में 40, पौड़ी में 26, नैनीताल में 24, पिथौरागढ़ में 51, अल्मोड़ा में 32, चमोली में 43, उधमसिंहनगर में 24, टिहरी में 25 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments