Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowनिर्माण कार्यो में मानको को दर किनारे कर किया जा रहा है...

निर्माण कार्यो में मानको को दर किनारे कर किया जा रहा है निर्माण कार्य: भाटी

हरिद्वार 01 दिसम्बर (कुल भूषण शर्मा) दूधाधारी चौक से सूखी नदी तक सड़क के दोनों ओर चल रहे इंटर लॉकिंग टाईल्स फुटपाथ निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं व मानकों की अनदेखी से आक्रोशित संतजनों, व्यापारियों व स्थानीय जनों ने क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी, पार्षद विनित जौली, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा के नेतृत्व में मानकों के अनुरूप कार्य न होने पर कार्य को रूकवाकर बरती जा रही अनियमितताओं के जांच की मांग की।।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कुम्भ मेले में लोक निर्माण द्वारा दूधाधारी चौक से सुखी नदी तक सड़क के दोनों ओर टाईल्स लगाने का कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। लोक निर्माण के अधिकारियों की लापरवाही से ठेकेदार टाईल्स निर्माण के कार्य में मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है। दूधाधारी से सुखी नदी तक 10 स्थानों पर पानी की लीकेज हो रही है। जिस संदर्भ में ठेकेदार व जल संस्थान के अधिकारियों को अनेक बार अवगत भी कराया गया। हठधर्मिता दिखाते हुए ठेकेदार ने पानी की लीकेज की मरम्मत कराये बिना टाईल्स बिछाने का कार्य किया जा रहा है। ।

निर्माण कार्य में घटिया सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। मौके पर न तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी गुणवत्ता की जांच करते हैं न ही ठेकेदार की ओर से निर्माण स्थल पर इंजीनियर रहते हैं। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कुछ अधिकारी भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ।
महंत स्वामी कमल दास ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में यात्रियों व संतों का सर्वाधिक दवाब रहता है। निर्माण कार्यों में जिस प्रकार लापरवाही बरती जा रही है यदि अधिकारियों ने अपनी कार्यशैली नहीं सुधारी तो संत समाज आन्दोलन को बाध्य होगा।।

पार्षद विनित जौली ने कहा कि लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया साम्रगी का प्रयोग निर्माण कार्य में किया जा रहा है। ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, अनुपम त्यागी, संतोष महेश्वरी, आदर्श पांडे, जसवीर, मुकेश राणा, दिनेश शर्मा, इन्दर कपूर, नरेश पाल, प्रमोद पाल, इन्दर कौशिक, रूपेश शर्मा, नीरज शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनिल प्रजापति, मुनीश सिंह, भारत नन्दा, आदित्य राणा, सोनू पंडित, सुखेन्द्र तोमर, रामदयाल यादव सहित आश्रमांे और धर्मशालाओं के प्रबंधक उपस्थित रहे।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments