Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड : लोनिवि में अधिशासी अभियंताओं समेत 16 इंजीनियरों का हुआ तबादला

उत्तराखंड : लोनिवि में अधिशासी अभियंताओं समेत 16 इंजीनियरों का हुआ तबादला

देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता, प्रभारी अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता समेत कुल 16 इंजीनियरों के तबादले कर दिए गए हैं। सचिव लोनिवि आरके सुधांशु के मुताबिक सभी तबादले खाली पदों के सापेक्ष किए गए हैं। लोनिवि के गुप्तकाशी निर्माण खंड में चार अभियंताओं को तबादला कर भेजा गया है। इनमें सहायक अभियंता तनुज कांबोज को पीएमजीएसवाई पोखरी से, सहायक अभियंता मनीष डोगरा को एडीबी आपदा खंड उत्तरकाशी से व कनिष्ठ अभियंता कपिल चौहान और संदीप सिंह रावत को एडीबी पोखरी से गुप्तकाशी ट्रांसफर किया गया है।

अधिशासी अभियंता मूलचंद गुप्ता का तबादला थराली से अल्मोड़ा, सहायक अभियंता विश्व बैंक मयंक तिवारी का चंपावत से प्रांतीय खंड कर्णप्रयाग, अपर सहायक अभियंता अरविंद रावत का निर्माण खंड पुरोला से प्रांतीय खंड हरिद्वार, सहायक अभियंता पदमेंद्र सिंह बर्त्वाल का तबादला क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में किया गया है।

प्रभारी अधिशासी अभियंता केसी आर्य को पीएमजीएसवाई अल्मोड़ा से अस्थायी खंड कीर्तिनगर, अधिशासी अभियंता पीएमयू संजय प्रसाद सिन्हा को देहरादून से निर्माण खंड बड़कोट, प्रभारी अधिशासी अभियंता राजेश पुनेठा को पीआईयू टनकपुर से लोनिवि हल्द्वानी, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार को यूडीआरपी देहरादून से निर्माण खंड रुड़की, अधिशासी अभियंता संजीव राठी को निर्माण खंड-2 एडीबी टिहरी से नैनीताल, अधिशासी अभियंता बीसी पंत को अल्मोड़ा से पीआईयू टनकपुर, अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार को देहरादून से अल्मोडा व सहायक अभियंता मनोज रावत को एनएच बड़कोट से एनएच धूमाकोट भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments