Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड़ : बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी को 14 दिन की रिमांड,...

उत्तराखंड़ : बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी को 14 दिन की रिमांड, छात्रों के खाते सीज

हरिद्वार, उत्तराखंड के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी पूर्व हरिद्वार अधिकारी अनुराग शंखधर को देहरादून के एडीजी तृतीय कोर्ट ने एसआईटी द्वारा पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया हैं।

गौरतलब हो कि अनुराग शंखधर पर समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत छात्रवृत्ति घोटाले में लगभग 22 करोड़ से सरकारी धन गबन के आरोप में 60 मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को रिमांड पर लेने के लिए एसआईटी के अलग-अलग इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर द्वारा कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अनुराग शंखधर को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

पिछले दिनों घोटाले के आरोपी अनुराग शंखधर को दिल्ली के पहाड़गंज से गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत में देहरादून सुद्दोवाला जेल में बंद किया गया।

गिरफ्तार होने के बाद उनकी जमानत याचिका को एडीजे तृतीय कोर्ट खारिज कर चुका है।साथ ही एसआईटी ने जांच को मद्देनजर रखते हुए 1500 छात्रों के खाते सीज कर दिए हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments