(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- माई गोविंद गिरि सरस्वती विद्या मंदिर वेलणी का सात दिवसीय NSS शिविर का आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा में शुभारभ हो गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूडा के प्रधानाध्यापक धर्मबीर रौथाण व सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल व सरस्वती शिशु मन्दिर बेलनी रुद्रप्रयाग के प्रधानाचार्य गंगा दत्त जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा के प्रांगण में सरस्वती वन्दना के पश्चात NSS प्रभारी श्री प्रेम सिंह नेगी द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी गई । इसके बाद NSS के छात्र छात्राओं तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूडा के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक,कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, नृत्य नाटिका, लोक नृत्य, शारीरिक गतिविधियों और भाषण के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वच्छता तथा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के प्रति जागरूक किया गया ।
कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित NSS उप प्रभारी श्री सरत सिंह चौधरी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शशि मोहन उनियाल के द्वारा सभी आगन्तुक अतिथियों व उपस्थित स्थानीय जनता एंव जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रोशनी देवी अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय रतूडा, सामाजिक कार्यकर्ती श्रीमती रामी देवी , श्रीमती गोदाम्बरी देवी, लक्ष्मण सिंह चौहान, विजय सिंह खत्री, अध्यक्ष महिला मंगलदल रतूडा, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति रतूडा, सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य सुनील बमोला और छात्र तनिष्क किमोठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
Recent Comments