Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार : रुड़की में शव दफनाकर लौट रहे लोगों पर बरसाई गोलियां,...

हरिद्वार : रुड़की में शव दफनाकर लौट रहे लोगों पर बरसाई गोलियां, तीन की मौत, पांच घायल

हरिद्वार, जनपद हरिद्वार में रुड़की से दो पक्षों के बीच रंजिश के चलते गोलियां चलाने की खबर है, मामला रुड़की के खेड़ी खुर्द गांव का बताया जा रहा है, जहां जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। वाकया उस समय हुआ जब कब्रिस्तान से शव दफनाकर लौट रहे एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग भी घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी और एसपी देहात ने भी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ फायरिंग करने वालों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में दो पक्षों के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि खेत में मेढ़ को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के दो युवक घायल हो गए। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए भेज दिया। इसी दौरान एक पक्ष के लोग परिवार की एक महिला का शव दफनाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे दूसरे पक्ष के घर के पास पहुंचे तो उन्होंने तमंचे और बंदूकों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में सात लोग गोली लगने से घायल हो गए। आननफानन परिजन उन्हें लेकर लक्सर सीएचसी पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि हुसैन (50) पुत्र तैमूर, शहजान उर्फ कालू (45) पुत्र अहमद और मोहम्मद कैफ पुत्र तस्लीम ने हायर सेंटर पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर घायल जहीर पुत्र लतीफ, गयूर व रिजवान पुत्र जहीर, सैफ पुत्र इंतखाब को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार और एसएसआई नितेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही जनपद के एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज और एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने भी ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया गया। गोली चलाने वाले फरार हैं पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments