Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandहल्द्वानी के राजपुरा में धर्मांतरण पर हंगामा, मामला पहुँचा कोतवाली

हल्द्वानी के राजपुरा में धर्मांतरण पर हंगामा, मामला पहुँचा कोतवाली

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, महानगर के राजपुरा क्षेत्र में महिला के धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ गया। क्षेत्र के गुस्साए लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। शहर कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने मामला शांत कराया। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार की सुबह राजपुरा गौला के किनारे रहने वाले हिंदू समाज के दर्जनों लोग भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी पहुंच गए और हंगामा किया।
उनका कहना था कि सोमवार को इसाई समाज के कुछ लोग क्षेत्र में आए और एक महिला पर जबरन धर्मांतरण करने का दबाव बनाया।इससे पहले भी ये लोग क्षेत्र में आकर धर्मांतरण करा चुके हैं। जिसके एवज में रुपये व जमीन का लालच दिया जाता है। चौकी में काफी देर तक लोग हंगामा करते रहे। खबर पाकर कोतवाल हरेंद्र चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। कोतवाल ने बताया कि पीड़ित महिला की ओर से तहरीर देने की तैयारी की जा रही है। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments