(चंदन बिष्ट)
हल्द्वानी, राजकीय सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में अचानक कोविड-19 में कार्य कर रहे उपनल कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी, उनके हड़ताल पर चले जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के महकमे में हड़कंप मच गया | उपनल कर्मियों का कहना है कि हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, हम लोगों को कोविड-19 के पास भेजा जा रहा है और जबकि जो नर्सिंग स्टाफ है उनको कमरे दे दिए गए हैं, वह लोग कमरे में काम करते हैं | हमको कमरा भी उपलब्ध नहीं कराया गया है और ना ही हमको पानी तक की कोई सुविधा दी जा रही है |
सुशीला तिवारी चिकित्सालय में कार्यरत परमानेंट स्टाफ को एक तरफ कर दिया गया है और जबकि उपनल कर्मी से कोविड-19 काम किया जा रहा है, लेकिन कोई भी सुविधा उनको नहीं दी जा रही है ना ही उनके पास मार्क्स है ना ही गलब्स ना ही पी पी किट हम लोग बिना सुरक्षा के काम करें, लेकिन हम लोगों को पीने का पानी तक नहीं दिया जा रहा है , जब आज हद हो गई तब हमने मजबूरी में आज हड़ताल की है जब तक हमें सारी सुविधाएं नहीं मिलेंगी हम लोग अपनी हड़ताल से वापस नहीं जाएंगे |
वहीं प्राचार्य का कहना है कि इन लोगों से वार्ता हो गई है, दो दिन के अंदर इनको कमरा उपलब्ध करा दिया जाएगा | नाराज उपनल कर्मी हड़ताल पर हैं उनका कहना है कि दो दिन का समय हम नहीं देंगे जो निस्तारण होगा आज ही करना होगा |
Recent Comments