Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttar Pradeshयूपी बोर्ड परीक्षा : : 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित,...

यूपी बोर्ड परीक्षा : : 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर से मारी बाजी

लखनऊ, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। UPMSP यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे दोपहर 1:30 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर उपलब्ध हैं। आप इन वेबसाइट पर जाके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। हाई स्कूल की परीक्षा में 93.43 प्रतिशत लड़कियां और 86.64 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। 10वीं कक्षा के नतीजों में 11 लड़कियों और सात लड़कों ने शीर्ष 10 रैंक साझा की है।
प्रियांशी सोनी ने 98.33 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। कुशाग्र पांडे और मिशकत नूर ने दूसरी रैंक साझा की है। दोनों ने 97.83 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इस साल, कुल 31,06,517 नियमित और 10,297 निजी उम्मीदवारों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 28,54,879 नियमित और 8,742 निजी उम्मीदवार उपस्थित हुए। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में 83 फीसदी लड़कियां और 69.34 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। महोबा के शुभ छपरा ने इंटरमीडिएट या कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है, सौरभ गंगवार और अनामिका (97.20%) के साथ दूसरे जबकि प्रियांशु उपाध्याय और खुशी, सुप्रिया (97%) प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर हैं। यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की बात करें तो 27,68,180 छात्रों ने अपना रेजिस्ट्रेशन कराया था। 25,71,002 छात्र इसमें शामिल हुए। पास होने वाले छात्रों की संख्या 19,41,717 है। 75.52 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई। आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं। माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

 

 

अप्रैल के अंत तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, राज्य के इन इलाकों में बारिश- बर्फबारी की संभावनाMay be an image of 1 person and snowball

देहरादून, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अप्रैल अंत तक मौसम बदला रहेगा। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 अप्रैल तक बारिश, गर्जना के साथ बर्फबारी की संभावना है। जबकि, प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

पिथौरागढ़, कौसानी और बैजनाथ में सुबह-शाम फरवरी जैसी ठंड पड़ रही है। ऐसे मौसम में अगर आप पहाड़ की सैर करने आ रहे हैं तो ऊंनी कपड़े लाना न भूलें। पिथौरागढ़ में दोपहर बाद बादल छाए रहे। वहीं जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हुआ। लोहाघाट निवासी 95 वर्षीय जयदत्त ओली, 86 वर्षीय भवानी दत्त राय, 82 वर्षीय गोविंद देवी आदि का कहना है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इतनी ठंड उन्होंने पहले कभी नहीं देखी।

इधर, तराई-भाबर में लोग गर्मी से झुलस रहे हैं। यहां कूलर-पंखे और एसी चलने लगे है। हालांकि सोमवार को हल्की हवाएं चलने से तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर दर्ज हुई है लेकिन दोपहर में लोगों के पंखे कूलर चलते रहे। शहर में सोमवार को बादल छाने से दिनभर मौसम सुहावना रहा। हवा चलने से लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ। मंगलवार को भी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

विशेषज्ञों के अनुसार पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर देहरादून में भी दिख रहा है। यही वजह है कि दिन में गर्मी का अहसास कम हो रहा है। राजपुर रोड निवासी सुधीर गुप्ता ने बताया कि बीते सालों में अप्रैल में एसी का प्रयोग करना पड़ता था, लेकिन इस बार पंखे से ही राहत मिल रही है।

May be an image of 8 people

आईपीएल मैचों में ऑनलाइन लगाया सट्टा : पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

 

देहरादून, पुलिस उप-महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने तथा नशीले एवं मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है। गठित पुलिस टीम को 24 अप्रैल की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि पंडितवाडी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में काँलेज के कुछ छात्रो द्वारा आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है ।

उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के नेतृत्व में कोतवाली कैन्ट तथा एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा उक्त घर पर दबिश दी गयी तो मौके पर पुलिस टीम को 5 अभियुक्त आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुये मिले, जिनके पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 07 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, रजिस्टर, रु0 23,000 नगद व अन्य समान बरामद किया गया। मकान की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उक्त अभियुक्तो के पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का भी बरामद हुयी, जिस पर सभी 05 अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार करते हुये बरामद सामान को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम व पता:

आदित्य अमन पुत्र राजेश किशोर निवासी ग्राम रतनपुर थाना रतनपुर जिला बेगूसराय, बिहार, उम्र- 23 वर्ष( यू०आई०टी० प्रेमनगर–एम०बी०ए० प्रथम वर्ष का छात्र)।
प्रणव कुमार डॉलर पुत्र अमरेंद्र कुमार निवासी बली गांव जिला वैशाली बिहार, उम्र 20 वर्ष(जे०बी०आई०टी० सहसपुर में बी०एस०सी० का छात्र)।
आमिर कुमार पुत्र नवीन प्रसाद ग्राम नाव कोठी थाना कोठी जिला बेगूसराय बिहार, उम्र 20 वर्ष(जे०बी०आई०टी० सहसपुर में बी०एस०सी० का छात्र)।
सत्यम पुत्र कमल सिंह निवासी एमडीडीए डालनवाला मूल वाहिद जिला बेगूसराय बिहार में उम्र 23 वर्ष( यू०आई०टी० प्रेमनगर–एम०एस०सी० का छात्र)।
हर्ष कुमार पुत्र मृत्युंजय निवासी थाना मटिहानी, जिला बेगूसराय, उम्र 20 वर्ष।
पूछताछ में अभियुक्त आदित्य अमन द्वारा बताया गया कि वे सभी मूलरुप से बेगूसराय बिहार के रहने वाले है तथा देहरादून में रह कर अलग – अलग काँलेजो से पढाई कर रहे है । अपने महंगे शोको को पूरा करने के लिए हम लोग आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा खिलाते है तथा हरियाणा व चण्डीगढ से सस्ते दामो में शराब लाकर कॉलेज के छात्रो को बेचते है, जिससे हमे अच्छा मुनाफा हो जाता है।

गिरफ्तार अभियुक्तो में से 02 यू०आई०टी० प्रेमनगर तथा 02 जे०बी०आई०टी० सहसपुर के छात्र है। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना कैन्ट में जुआ अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments