Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowदून में कल पहुंच केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, घसियारी योजना की करेंगे...

दून में कल पहुंच केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, घसियारी योजना की करेंगे शुरूआत, 950 स्थानों पर होगा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

देहरादून, कल दून पहुँच रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 30 अक्टूबर को दून पहुँच रहे हैं। शाह के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस दौरान वह घसियारी कल्याण योजना व पैक्स कम्प्यूटरीकरण की शुरुआत भी करेंगे। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राज्य के 950 से अधिक स्थानों पर किया जाएगा।

सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को 650 पैक्स समितियों, 13 सहकारी बैंकों के जिला मुख्यालय तथा 300 बैंक शाखाएं एवं 40 साइलेज वितरण केंद्र में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री सहकारी विभाग की पत्रिका सहकार से समृद्ध का भी विमोचन करेंगे। इसके साथ ही दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरित भी करेंगे |
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की शुरुआत होते ही साइलेज वितरण केंद्रों पर साइलेज के पैकेट वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री को राज्य सरकार के उपहार के रूप में विशेष रूप से तैयार की गई गंगाजली और उत्तराखंड की पर्वतीय शैली के घरों की काष्ठ निर्मित प्रतिकृति भेंट की जाएगी। बैठक में निबंधक सहकारिता आनंद स्वरूप, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद शुक्ला व उप निबंध रामेंद्री मंद्रवाल भी उपस्थित थी |

 

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रेसकोर्स, देहरादून में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से संबधित व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी से विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाएं कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए की जाय।
इस अवसर पर सहकारिता, स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर.राजेश कुमार, डीआईजी जन्मेजय खण्डूड़ी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments