देहरादून, हडको द्वारा केवल विहार समिति के सहयोग से स्वच्छोत्सव 2025 में केवल विहार में स्वच्छता अभियान 17 से 2अक्टूबर तक चला कर सौंदर्यीकरण किया जिसके अंतर्गत वॉल पेंटिंग , 2 गार्डन बेंचस के साथ साथ फुलवारी का कार्य संपन्न कराया गया जिसका लोकार्पण स्थानीय पार्षद प्रशांत डोभाल , अध्यक्ष सुनील गुप्ता ,सचिव आशीष गर्ग, हडको क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ,रमन शर्मा ,धर्मानंद भट्ट, अनिल शर्मा , अनिल मेहता , राकेश भारद्वाज एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति के साथ साथ कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक आदि उपस्थित रहे ।सभी नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया भविष्य में इसके रख रखाव कर सामुदायिक कार्यक्रमों में इस स्थान का प्रयोग कर संकल्प लिया।स्थानीय पार्षद द्वारा कॉरपोरेट एवं स्थानीय नागरिकों की पहल का स्वागत किया।



Recent Comments