Saturday, April 20, 2024
HomeStatesUttarakhandकौड़ियाला के पास अनियंत्रित बस सड़क पर पलटी, एक श्रद्धालुओं की मौत,...

कौड़ियाला के पास अनियंत्रित बस सड़क पर पलटी, एक श्रद्धालुओं की मौत, 20 श्रद्धालु घायल

ॠषिकेश, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना देव प्रयाग के अंतर्गत कौड़ियाला के पास श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ से वापस लौट रही एक बस सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में घायल सभी श्रद्धालुओं को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश और देहरादून रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर देवप्रयाग व मुनिकीरेती थाने के अलावा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, दुर्घटना में घायल छह श्रद्धालुओं को मौके पर ही उपचार दिया गया। जिनमें से आठ श्रद्धालुओं को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जबकि छह श्रद्धालुओं को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जिनमें से एक घायल यात्री की निजी चिकित्सालय में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान संदेश भगत (25 वर्ष) पुत्र काशीराम निवासी रायगढ़ पनवेल नवी मुंबई महाराष्ट्र के रूप में हुई है।

 

हत्या की दो हफ्ते बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा, ग्रामीणों ने घेरा रिखणीखाल थाना, किया प्रदर्शनUttarakhand Crime News: दो हफ्ते बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा,  आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा रिखणीखाल थाना - uttarakhand crime news angry  villagers protest on rikhnikhal ...

लैंसडौन, पौड़ी जनपद के रिखणीखाल प्रखंड में हत्या का मुकदमा दर्ज न करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ क्षेत्र में जलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों ने जल्द ही हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के साथ जांच सीबीसीआईडी को सौंपने की सौंपने की मांग की है। सोमवार को रिखणीखाल में पूर्व प्रमुख पिंकी नेगी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है की ग्रामीण रामपाल पुत्र कृपाल सिंह निवासी कलिकों पो. नौदानू गत तीन जून को बीस गति कौथिक में शामिल होने के लिए घर से निकला। लेकिन देर शाम तक जब रामपाल मेले से वापस नहीं लौटा,
इस पर स्वजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू कर दी। पांच जून को रामपाल का शव जोड्यूंरौला के निकट नहर से बरामद किया गया। मृतक के भाई धर्मपाल हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाने रिखणीखाल थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उसकी प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या के मामले पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है। पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट न होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को रिखणीखाल थाने का घेराव कर दिया।

पूर्व प्रमुख पिंकी नेगी ने आरोप लगाया की पुलिस ने शव मिलने के दो सप्ताह बाद भी प्राथमिक रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है। जिससे प्रतीत होता है कि, पुलिस किसी दबाव के चलते हत्या की जांच करने से पीछे हट रही है।

पूर्व प्रमुख पिंकी नेगी ने जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर वृहद आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। पुलिस चौकी का घेराव करने वालो में धर्मपाल सिंह, सारिका देवी, अनिता देवी, लक्षण सिंह, दीपा देवी, प्रतिभा देवी, वीरा देवी, जितेंद्र सिंह, कुश कुमार, आरती देवी मुख्य रूप से शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments