देहरादून, राज्य भर के 680 हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्कूलों में सेनेटरी वेंडिंग मशीन नहीं लगाए जाने को लेकर शिक्षा महानिदेश बंशीधर ने नाराजगी जताई। गुरुवार को सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर उन्होंने स्वच्छता और बालिकाओं का ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को शिक्षा महानिदेशालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा महानिदेशक ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार स्कूलों में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई जानी है। कार्पस फंड की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल अपने संसाधनों से इस दिशा में काम करना है। मशीन को इंस्टाल कर इस्तेमाल करवाएं और उसको मोबाइल में एप डाउनलोड कर उससे लिंक करें ताकि ये जानकारी मिले कि मशीन कितनी इस्तेमाल हो रही है। बंशीधर तिवारी ने कहा कि बेहद ही खेद का विषय है कि पूर्व में भी इस बारे में जानकारी और निर्देश देने के बावजूद अधिकारी इस दिशा में ढुलमुल रवैया दिखा रहे हैं और कुमाऊँ हो या गढ़वाल अधिकतर स्कूलों में ये मशीन इंस्टाल ही नही की गई है। उन्होंने इस दिशा में तेजी दिखाने के निर्देश दिए।
महानायक श्रीदेव सुमन की जंयती पर आयोजित हुआ श्रद्वांजलि कार्यक्रम
ऋषिकेश, नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। नगर निगम के स्व. इंद्रमणि बडोनी सभागार में टिहरी जन क्रान्ति के महानायक श्रीदेव सुमन की जंयती पर श्रद्वांजलि कार्यक्रम में उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीदेव सुमन हिमालयी रियासतों में जनता को जागरूक करने के साथ ही उनकी समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का काम भी करते रहे। यहीं से श्रीदेव सुमन रियासत के अधिकारियों की नजर में आ गए और रियासत द्वारा इनके भाषण देने और सभा करने पर रोक लगा दी गई। रियासत के अधिकारियों ने इन्हें नौकरी और लाभ का भी लालच दिया, लेकिन उनके झाँसे में न आने पर सुमन को रियासत से निर्वासित कर दिया गया। श्रीदेव सुमन का प्रभाव जनता पर इतना ज्यादा था कि टिहरी रियासत द्वारा उनके भाषण देने पर रोक लगा दी गई, उन्हें इसके लिए जेल जाना पड़ा। भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान वे गिरफ्तार किए गए और एक साल तक देश की विभिन्न जेलों में रखे गए। महापौर ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष किया तथा अपना जीवन का बलिदान किया। अमर शहीद श्रीदेव सुमन नई पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देंगे। वे हमारे दिलों में एक महानायक के रूप में विराजमान रहेंगे। श्रद्वा सुमन अर्पित करने वालों में पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, मनीष बनवाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा पंकज शर्मा, मण्डल महामंत्री वीरभद्र गौरव कैन्थोला, मण्डल महामंत्री ऋषिकेश पवन शर्मा, राजकुमारी जुगलान, रोमा सहगल, किशन मण्डल, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, अविनव बडोनी आदि मोजूद रहे।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ में द्रोणाचार्य के विद्यार्थियों का दबदबा
उत्तरकाशी, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी (श्री द्रोणाचार्य स्कूल) के भैया बहनों ने फिर से अपना परचम लहराया । विगत सत्रों की भांति इस सत्र भी परिषदीय परीक्षा 2023 में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में अपना दबदबा बनाए रखा ।
इस वर्ष की परिषदीय परीक्षा में 11 छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल तथा 1 छात्रा ने इंटरमीडिएट की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया है । इस वर्ष हाई स्कूल में नारायण जोशी ने चौथी, कृष्णा राणा ने आठवीं, गोपाल सिंह राणा ने नवी, सुजल चमोली ने सत्रहवीं, शिवानी नेगी व रामेंद्र महर ने अटठाहरवी, आराध्या नौटियाल ने बीसवीं, आकाश कठैत ने तेईसवीं, काजल भंडारी ने चौबीसवीं तथा राघव भट्ट व रोहन रावत ने पच्चीसवीं रैंक प्राप्त की है तथा इंटर में मीरा अवस्थी ने 11वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का गौरव बढ़ाया । इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 173 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 94 छात्र-छात्राएं विशेष योग्यता के साथ तथा 70 छात्र-छात्राएं प्रथम व 9 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 144 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे जिसमें से 77 छात्र-छात्राएं विशेष योग्यता और 60 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी व 7 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है विगत कई वर्षों से अब तक विद्यालय के 300 से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर चुके हैं । जिनमें से 200 से अधिक छात्र-छात्राएं हाई स्कूल की मेरिट सूची तथा 100 से अधिक छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर चुके हैं । परिषदीय परीक्षा 2019 में इसी विद्यालय की छात्रा शताक्षी तिवारी ने इंटरमीडिएट में प्रथम, सक्षम नौटियाल ने द्वितीय एवं शीतल जगूड़ी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया । गत सत्र 2022 में विपिन कैंतुरा ने पांचवा एवं हाई स्कूल परीक्षा में समीक्षा राणा ने छठवां तथा तनुजा भण्डारी ने सातवां स्थान प्राप्त कर के टॉप 10 में अब तक 100 से अधिक छात्रों ने स्थान प्राप्त किए हैं ।जिसके फलस्वरूप विद्यालय का प्रदेश में अपना वर्चस्व एक उत्कृष्ट परीक्षा फल देने में बरकरार है। आज विद्यालय, श्री द्रोणाचार्य की उपाधि से अलंकृत प्रधानाचार्य एन. एल. बंगवाल के कुशल नेतृत्व में, आचार्यों के अथक प्रयास से विद्यालय शिक्षा का केंद्र बना हुआ है। विद्यालय शिक्षा का केंद्र हीं नहीं अपितु संस्कार एवं नैतिक गुणों का भी केंद्र है और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
भाजपा महिला मोर्चा के प्रवास कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य उषा बाजपेई होंगी शामिल
रुद्रपुर, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती विमला मुंडेला ने कहा है कि महिला मोर्चा के उत्तराखंड प्रवास कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती उषा बाजपेई जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा वह उन महिलाओं से भी मुलाकात करेंगी जिनको सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया है।
भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष श्रीमति विमला मुंडेला ने कहा 26 और 27 मई को भाजपा महिला मोर्चा का 19 सदस्यों का एक दल उत्तराखंड प्रवास कार्यक्रम में रहेगा। इस कार्यक्रम के तहत उधम सिंह नगर जनपद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उषा बाजपेई आएंगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती उषा बाजपेई महिला मोर्चा द्वारा जनपद में आयोजित 12 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 26 मई को श्रीमती बाजपेई राज्य सरकार, केंद्र सरकार और वित्त पोषित सरकारी कालेजों का भ्रमण करेंगी । 12 बजे नगर निगम में विभिन्न एनजीओ कें पदाधिकारियो और स्वयं सेवकों से मिलकर उनसे सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगी।उसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य समरसता भोज कार्यक्रम,कार्यकर्ताओ की बूथ स्तरीय बैठक,वरिष्ठ कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगी।
श्रीमती बाजपेई 27 मई को सितारगंज में आशा कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करेंगी तत्पश्चात रंगोली प्रतियोगिता,नव मतदाताओं के साथ संवाद कार्यक्रम और सेल्फी विद लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल होंगी और अंतिम कार्यक्रम के रूप में जिला पदाधिकारियों और कार्यकारणी सदस्यों के साथ बैठक करेंगी।इस पूरे कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भी उनके साथ रहेंगी।
उन्होंने कहा कि वो बूथों पर जाकर बूथ कमेटियों के साथ बैठक करने और सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित हुई महिलाओं से मुलाकात करेंगी।प्रेस कांफ्रेंस में महिला मोर्चा जिला महामंत्री स्वाति शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी चंद्र कला राय,जिला आईटी प्रभारी रितु अग्रवाल भी मौजूद थी।
पर्यावरण मित्र को राज्य सूचना आयोग ने दिलाया न्याय, नगर निगम ने किया 1.25 लाख रुपये का भुगतान
हरिद्वार, राज्य सूचना आयोग ने नगर निगम रुड़की में कार्यरत पर्यावरण मित्र को न्याय दिलाया है। आयोग के निर्देश पर निगम ने पर्यावरण मित्र को भविष्य निधि व उपार्जित अवकाश का 1.25 लाख रुपये का भुगतान किया है। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने नगर आयुक्त को सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में आयोग के निर्देशों की अनदेखी न की जाय |
रुड़की निवासी शारदा देवी वर्ष 2019 में नगर निगम रुड़की से पर्यावरण मित्र के रूप में सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुई थी। लेकिन उन्हें भविष्य निधि व उपार्जित अवकाश का भुगतान नहीं हुआ। शारदा देवी ने सूचना का अधिकार के तहत नगर निगम से जानकारी मांगी।
नगर निगम से प्राप्त सूचना और भुगतान में भिन्नता मिलने पर आयोग में अपील दायर की। 25 मई 2022 को आयोग ने मामले की सुनवाई कर नगर निगम के अधिकारियों से जवाब तलब किया था। सूचना आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने शारदा देवी को 1.25 लाख का भुगतान किया।
तीव्र मोड़ होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलटी, सभी यात्री सुरक्षित
श्रीनगर, गुरुवार श्रीनगर गढ़वाल के कीर्तिनगर के पास एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। सवारियां लेकर रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि कोई भी यात्री गंभीर घायल नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, बस संख्या UK 19 PA 2121 तीव्र मोड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। शाम करीब पांच बजे पुलिस को सूचना मिली की एक बस लक्षमोली (कीर्तिनगर) के पास सड़क किनारे गिर गई है। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कराया।
चोटिल 11 व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस की सहायता से निकटतम श्रीनगर अस्पताल भिजवाया गया। ये सवारियां रुद्रप्रयाग से हरिद्वार की ओर जा रही थीं। वाहन में सवार सभी घायलों का उपचार किया गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Recent Comments