देहरादून। जिला सहकारी बैंक में हुई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में गड़बड़ी के मामले में बुधवार को जांच टीम डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक पहुंच गई है। जहां पर टीम ने अभ्यर्थियों के दस्तावेज लिए है। टीम एक कमरे में बैठकर जांच कर रही है। सचिव/महाप्रबंधक वंदना श्रीवास्तव ने दस्तावेज उपलब्ध कराये है। उप निबंधक कुमाऊं नीरज बेलवाल और उप निबंधक गढ़वाल मान सिंह सैनी ने भर्ती हुए लोगों के दस्तावेज को कब्जे में लिया है। बुधवार दोपहर तक को 30 से अधिक दस्तावेजों की जांच हो चुकी है।
राज्य के सहकारी बैंकों में भर्ती की गंभीर शिकायत मिलने पर विभागीय मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने निर्देश पर हुई जांच में कुछ बड़े खेल सामने आए हैं। खेल ऐसे जिनमे बैंक के अध्यक्ष व प्रबंधक शामिल हैं। सूत्रों की जानकारी है कि सहकारी संघ के एक चेयरमैन का भतीजा, उत्तरकाशी जिले के दूसरे अधिकारी का बेटा , पिथौरागढ़ के एक चेयरमैन के छोटे भाई की पत्नी , देहरादून में तैनात एक संविदा कर्मी की पत्नी सहित कई अधिकारियों और नेताओं का नाम सामने आ रहा है जिनकी सिफारिश पर कई अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
Recent Comments