देहरादून, उत्तराखंड़ यूकेएसएस एससी पेपर लीक मामले में कई और लोगों के शामिल होने के सबूत धीरे धीरे एसटीएफ को मिल रहे हैं, वहीं पेपर लीक मामले में अब तक 18 गिरफ्तारियां हो चुकी है। अभी बीते दिन एसटीएफ की टीम ने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को हिमाचल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है जो की बैंकॉक गया हुआ था, इसके साथ हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब जनपद उत्तरकाशी के कई व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें से एक विधायक और उनके भाई का नाम भी बताया जा रहा है. इससे फिर से शासन में हड़कंप मच गया।
विधायक के भाई के छह करीबी व्यक्तियों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। सूत्रों के अनुसार ये सभी एसटीएफ की रडार पर हैं। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मास्टरमाइंड भाजपा नेता औऱ मोरी के जखोल निवासी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को 12 घंटे की पूछताछ के बाद बीते दिन गिरफ्तार किया।
हाकम सिंह आलीशान जिंदगी जीता है. वो जांच से पहले पांच बार थाईलैंड जा चुका है। खबर है कि उसके वहां होटल भी हैं और चार पांच बैंक खाते हैं.हाकम ने पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं. हाकम सिंह ने देहरादून और यूपी धामपुर में 55 से 60 अभ्यर्थियों से पेपर हल करवाए थे। इसके बदले उसने हर अभ्यर्थी से 12 से 15 लाख रुपये लिए। इस मामले में एसटीएफ अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हाकम सिंह के परिचित उत्तराखंड और यूपी के कुछ अन्य सफेदपोशों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है. पुख्ता सुबूत मिलने के बाद उन सभी की गिरफ्तारी की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हाकम सिंह के लेन-देन का हिसाब उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कालेज (मोरी) में तैनात व्यायाम शिक्षक तनुज शर्मा रखता था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती घोटाले में किसी क़ो भी ना छोड़ने की घोषणा कर दी है और आने वाले दिनों में कई और सफेदपोश इसमें फसेंगे ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने साफ कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि इस मामले की तह तक पहुंचा जाए वैसा ही हो रहा है उनके अनुसार जैसे ही हाकम सिंह का नाम इस मामले में आया बीजेपी ने एक मिनट नहीं लगाया उसे निकलने में वही कांग्रेस द्वारा सीबीआई से जाँच कराने की मांग क़ो भट्ट ने हास्यास्पद करार दिया
Recent Comments