Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandयूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला : हाकम सिंह के सांकरी मोरी स्थित...

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला : हाकम सिंह के सांकरी मोरी स्थित रिसॉर्ट पर चलेगा बुल्डोजर

उत्तरकाशी, प्रदेश में यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में अहम किरदार निभाने वाले हाकम सिंह की मुश्किलें में अब बढ़ गयी, सरकार आरोपित पूर्व भाजपा नेता व जिपं सदस्य हाकम सिंह रावत के सांकरी मोरी स्थित रिसॉर्ट पर मंगलवार (आज) को बुल्डोजर चलायेगी। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है। हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम कोर्ट ने पुन: हाकम सिंह रावत के सांकरी रिसॉर्ट की नाप-छाप के निर्देश दिए थे। आठ सदस्यीय टीम ने नाप-छाप किया और अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी। जिसके बाद अवैध रिसॉर्ट को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने इसकी पुष्टि की है।

पूर्व भाजपा नेता हाकम सिंह रावत के आलीशान रिसॉर्ट सहित तीन भवन राजस्व भूमि पर चिन्हित किए गए हैं। जबकि दो भवन और 130 पेड़ों का सेब का बागीचा गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय उद्यान की भूमि पर चिन्हित किया गया है।
राजस्व विभाग की 1.128 हेक्टेयर भूमि पर हाकम सिंह रावत ने भव्‍य रिसॉर्ट बनाया है। जो सबसे अधिक चर्चाओं में भी रहा है। इसके अलावा राजस्व भूमि पर हाकम सिंह रावत के दो अन्य भवन भी मिले हैं। पार्क की 0.907 हेक्टेयर भूमि पर सेब का एक बड़ा बागीचा और दो भवन भी मिले।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments