देहरादून, उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों की हलचल शुरू हो गयी, क्षेत्रीय दल उक्रांद ने भी कमर कस ली और अब दून की दस विधानसभाओं में कल विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय दलों के भ्रष्टाचार रूपी रावण के दस पुतलों का दहन करेगा। दल का कहना है कि दिल्ली वाले दलों के राजनैतिक स्टंट से जनता आजिज आ चुकी है। इन दलों के नेताओं की वजह से उत्तराखंड की छवि को भी धक्का लगा है।
उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष दीपक रावत ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों के स्टंट और नाटकों को उत्तराखंड के लोग पहचान चुके हैं। उक्रांद इन दलों के छुपे हुए एजेंडे को घर-घर ले जाएगा। दल के केंद्रीय युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल अब अपने संगठन को विस्तार देने पर फोकस करेगा। दल भावनात्मक रूप से जन सामान्य की समस्या को उठाने और उसके निदान के लिए कार्य कर रहा है। खोई हुई राजनीतिक जमीन को वापस लाने के लिए जन सहभागिता अभियान विजयादशमी से चलाया जाएगा। पछवादून जिला अध्यक्ष गणेश काला ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है और उसने केवल जनता के शोषण किया है। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। जिसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव में देगी।
Recent Comments